पंचकूला, 31 जुलाई :- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- मोस्ट वान्टेड सहित 38 उदघोषित अपराधियो को कर चुकी है गिरफ्तार , पचंकुला पुलिस ।
माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान उदघोषित अपराधियो (Proclaimed Offender) व अति वांछित अपराधीयो (Most Wanted Criminals) को पकडने के लिए चलाए गये अभियान के तहत पचंकुला पुलिस 38 उदघोषित अपराधियो को काबू कर चुकी है । जो इसी अभियान के तहत कि अब तक 38 उदघोषित अपराधियो (Proclaimed Offender) को पकड चुकी है । जिनमे एक (Most Wanted Criminals) भी है जो जिस पर पंचकुला पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम भी रखा था । और इसी अभियान के तहत कार्य करते हुए पचकुला पुलिस ने नशे के तस्करो पर काबू किया हुआ है । जो नशे के तसकरो को काबू करते हुए 94.8 ग्राम हिरोईन सहित 4 अपराधियो को भी गिरफ्तार कर चुकी है । आगे भी पचंकुला पुलिस इसी अभियान के तहत जोरो से कार्य कर रही है ।