मोहाली। एसएसपी ऑफिस मोहाली में भी पॉजिटिव केस आने के कारण पब्लिक डीलिंग पूर्ण रूप से बंद कर दी गई । जिन लोगों ने अपनी शिकायतों को लेकर एसएसपी से मिलना था वह ऑनलाइन शिकायत देते थे या फोन पर बात कर लेते थे।मोहाली जिले में बढ़ रहे कोरोना मामलों के कारण अब जिले के सभी पुलिस स्टेशंस में पब्लिक डीलिंग पर रोक लगा दी गई है। एसएसपी मोहाली कुलदीप सिंह चहल की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है जिसके मद्देनजर यह फैसला लिया गया कि 27 जुलाई से लेकर राखी के त्योहार तक जिले के सभी पुलिस स्टेशन में पब्लिक डीलिंग पर रोक लगी है।बकायदा इसके लिए एसएसपी द्वारा जारी की गई एडवाइजरी थानों के बाहर गेट के पास चस्पा की गई है ताकि थानों में अपने काम के लिए आने वाले लोग इन ऑर्डर को पढ़ ले और 7 दिनों के लिए पुलिस स्टेशन न आएं। थाने की मुलाजिमों की सुरक्षा तथा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए डिपार्टमेंट द्वारा यह कदम उठाया गया है, इसलिए छोटे छोटे काम के लिए कोई भी पुलिस स्टेशन फिलहाल अभी न आए।यदि किसी को बहुत ही जरूरी शिकायत करनी है तो वह अपने संबंधित पुलिस स्टेशन नंबर या फिर एसएचओ के मोबाइल नंबर पर बात कर सकते हैं। ऑनलाइन जाकर भी पुलिस की साइट पर आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।पिछले हफ्ते घड़ुआं पुलिस स्टेशन में मुलाजिम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने थाने को सैनिटाइज करवा कर सील कर दिया था। इसी कारण एसएसपी ऑफिस मोहाली में भी पॉजिटिव केस आने के कारण पब्लिक डीलिंग पूर्ण रूप से बंद कर दी गई थी। जिन लोगों ने अपनी शिकायतों को लेकर एसएसपी से मिलना था वह ऑनलाइन शिकायत देते थे या फोन पर बात कर लेते थे। इसी कारण अब जिले के सभी पुलिस स्टेशन में भी पब्लिक डीलिंग बंद कर दी गई है। मुलाजिमों के टेस्ट करवाए जा रहे हैं ताकि यदि कोई केस पॉजिटिव मिलता है तो उसको पहले ही आईडेंटिफाई कर उसका इलाज शुरू किया जा सके।