Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

कोठी का जाली ब्याना और नकली हस्ताक्षर करने का आरोपी गिरफ्तार -सेक्टर 5 पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, सोमवार को करेंगे कोर्ट में पेश -महिला के नकली हस्ताक्षर कर तैयार करवाया था नकली बयाना

July 05, 2020 09:47 PM

पंचकूला।---अग्रजन पत्रिका --- सेक्टर 10 की एक कोठी का जाली ब्याना बनाने और नकली हस्ताक्षर करने के मामले में सेक्टर 5 पुलिस ने एक आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर 5 थाना प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी। पुलिस के मुताबिक संतोष आहूजा पत्नी सतीश आहूजा निवासी 7ए ब्लॉक सनसिटी पंचकूला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके बेटे अमन आहूजा का उसके दोस्त सुमित के साथ पैसों का लेनदेन बैंक के माध्यम से ब्याज पर चलता था। मेरे बेटे अमन से सुमित कई बार ब्याज पर रकम उसे बैंक के माध्यम से पैसा वापस कर देता था और कई बार सुमित मेरे बेटे से ब्याज पर दी हुई रकम का पैसा ब्याज सहित नगद लेता था और उसकी कोई रसीद नहीं देता था। संतोष आहूजा के मुताबिक सुमित ने अमन आहूजा से करीब 50 लाख रुपए लिए और 10 प्रतिशत ब्याज सहित डबल से भी ज्यादा रकम उसे वापस कर दी। जब मेरे बेटे ने उसको खाली कागजात चेक इत्यादि जो कि दिए हुए थे वापस मांगे, तो सुमित ने हमारी सेक्टर 10 स्थित कोठी नंबर 21 का झूठा बयाना लिख लिया और मेरे जाली हस्ताक्षर कर लिए। इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा सेक्टर 20 में चल रही है । संतोष आहूजा ने अपने हस्ताक्षर चंडीगढ़ से प्राइवेट लैब से टेस्ट करवाए। ब्याने पर किए हुए हस्ताक्षर सुमित के हैं, जिस की जांच जारी है। संतोष आहूजा के मुताबिक मेरे बेटे ने सुमित को सारी रकम ब्याज सहित वापस कर दी है और हमारे कागजात साजिश के तहत सुमित ने वापस नहीं किए। इस मामले की जांच तत्कालीन सहायक पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश द्वारा की गई, जिन्होंने जांच में पाया था कि संतोष आहूजा के जाली हस्ताक्षर कर एग्रीमेंट टू सेल जेके आहूजा स्टांप वेंडर पंचकूला से 24 मार्च 2018 को और अशोक कुमार स्टांप वेंडर से 7 मार्च 2018 को खरीदा गया था। एग्रीमेंट टू सेल में हेराफेरी धोखाधड़ी करते हुए मकान नंबर 21 सेक्टर 10 का जाली एग्रीमेंट तैयार किया, जिसकी जांच हो चुकी है। पीड़ित अमन आहूजा ने बताया कि इस मामले में आजाद दूहन, अभिषेक कादियान, विक्की पावरिया, नरेश कादियान, जितेंद्र मलिक ने भी भूमिका निभाई थी, जिनके नाम सामने आये थे। आरोपी 5 साल से उसे तंग कर रहे थे। पानीपत, सिरसा से भी उसे आकर धमकी देते थे। इस मामले में स्टांप वेंडर, नोटरी एवं अन्य ने भी इसे जाली बताया है। अमन ने कहा कि आजाद दूहन विदेश भाग सकते हैं। इस मामले में पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120बी के तहत केस दर्ज किया था पुलिस ने आरोपी सुमित को गिरफ्तार कर लिया है। 

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा