चरखी दादरी पूलिस ने गाडी छिनने को दो आरोपी गिरफतार
दिनांक 14.06.20 को गाॅव भैरवी के नजदीक हर्ष पुत्र नरेश कुमार वासी बादली हाल आदर्श नगर झज्जर की ईन्डीवर गाडी न0 एचआर 77 बी 9465 को नामपता नामालुम चार नौजवान छिनकर लोहारू की तरफ भाग गए जिस सम्बंध मे थाना सदर दादरी मे .अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि माननीय पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा द्वारा मामले मे कडा संज्ञान लेते हुए आरोपियो को शीघ्र अति शीघ्र गिरफतार करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अभियोग की फाईल आगामी अनुसंधान हेतु एंटी व्हीकल थेफट एवं पीओ स्टाफ को सौपी गई थी। स0उ0नि0 संजीत कुमार एंटी व्हीकल थेफट एवं पीओ स्टाफ के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मामले मे तत्परता से कार्यवाही करते हुए एक आरोपी मोनू उर्फ काला पुत्र रमेश वासी माण्डोठी जिला झज्जर को किया जाकर न्यायालय मे पेश किया जा चुका है। मामले मे आगामी कार्यवाही करते हुए गाॅव मकडोली कलाॅ निवासी राकेश उर्फ राका व गाॅव माण्डोठी निवासी संजीत उर्फ सन्जू को गिरफतार करके न्यायालय मे पेश करके गहनता से पुछताछ के लिए आरोपियो को दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।