बहल, 29 जून।-- अग्रजन पत्रिका--- प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि वे हलके के चहुंमुखी विकास के लिए प्रयासरत हैं,इसके लिए नहरों व सड़कों के निर्माण, पानी व पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने तथा बागबानी को बढावा देने के लिए करीब 180 करोड़ रुपये मंजूर किये गए हैं ।उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली-पानी की समस्या को गंभीरता लेकर उसका समाधान करें और खेतों की ढाणियों में गर्मी के मौसम को देखते हुए पर्याप्त बिजली देना सुनिश्चित करें। किसानों को टिड्डी से घबराने कि जरुरत नहीं बचाव के पूरे प्रबंध किए गए हैं इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सके ।
कृषि मंत्री श्री दलाल सोमवार को औबरा, बिठन, बिधनोई, कासनी कलां, बहल, सुरपुरा कलां, मंढो ली,सिवाच,भेरा ढाणी भाकरा,गैंडा वास, खेड़ा ,सिवानी आदि गावों में लोगों से रूबरू होकर जनसमस्याएं सुन रहे थे ।उन्होंने कहा कि प्रत्येक गाँव में पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए 73 करोड़, नहरों की मरम्मत ल पुनर्निर्माण के लिए 60 करोड़, विभिन्न गाँव को जोड़ने वाले सड़क मार्गों के निर्माण पर 30 करोड़ तथा गाँव गिगनाऊ में बागबानी की खेती को बढावा देने के बागबानी उत्कृष्ट केन्द्र के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं ।इसके अलावा किसानों की खुशहाली के लिए हलके हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार तथा लाला लाजपत राय पशु विश्विद्यालय के रिजनल केन्द्र भी स्थापित कर कृषि एवं पशु पालन को बढावा दिया जाएगा ।किसानों के अनाज के समुचित भंडारण के लिए हजारों टन क्षमता के अनाज भंडारण केंद्र खोला जायेगा ।उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली-पानी की समस्या को गंभीरता लेकर उसका समाधान करें और बरसाती पानी की निकासी का समुचित प्रबंध किया जाए ताकि बरसात के मौसम में जलभराव न हो। पेव्स्न्हा् सानों उन्हहोंने टिड्डीसे घबराने कि जरुरत नहीं बचाव के पूरे प्रबंध किए गए हैं इसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दे ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सके । उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी गांव में पेयजल की समस्या आड़े नहीं आनी चाहिए। अधिकारी गांवों का दौरा कर समस्याओं का जायजा लें और प्राथमिकता से उनका समाधान करें। गंदे व बरसाती पानी की निकासी की नालियों की सफाई की जाए ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके।
कृषि मंत्री ने कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है, ऐसे में मानसून को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गांवों में ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जाए ताकि बार-बार फ्यूज उडऩे की समस्या न बने। उन्होंने बिजली व पेयजल आपूर्ति से संबंधित अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति की वजह से पेयजल आपूर्ति बाधित नहीं होनी चाहिए। यदि कहीं किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो उसका तत्परता से समाधान किया जाए। कृषि मंत्री ने कहा कि किसी भी किसान को टिड्डी से घबराने की जरूरत नहीं है। सरकार किसानों के साथ है।
उन्होंने कहा कि लगभग छह महिने पहले पाकिस्तान से टिड्डी दल भारत में प्रवेश कर गया था। इसलिए हरियाणा सरकार ने उसी समय से बचाव की तैयारियां शुरू कर दी थी। टिड्डी दल राजस्थान व मध्यप्रदेश गया, अब हवा के रूख के साथ हरियाणा में प्रवेश कर की गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि शासन और प्रशासन की ओर से सभी संभव कदम उठाए गए हैं। कि सान जागरूक रहें अपने-अपने खेतों की संभाल रखें और यह सुनिश्चित करें कि टिड्ïडी दल उनके खेत में न बैठे। कृषि विभाग की ओर से दवाई और मदद दी जा रही है। कृषि मंत्री ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार आपके साथ है। प्रशासन की ओर से पहले ही पूरी तैयारी कर ली गई । इसअवसर पर भाजपा मंडल प्रधान रविंद्र मंढोली, राजीव शयोराण, लालसिंह, राजैश, कर्मबीर चहड़िया, विरेंद्र लाम्बा, अनिल झाझड़िया, सतबीर चैहड़, गजानंद अग्रवाल,जेपी दुबे,सुरेश खटक,गीता रोशन खेरा, हनुमान प्रसाद केडिया,देवेन्द्र ओबरा,राजेन्द्र सरपंच, सतपाल फौजी, शैली कादयान,सतपाल सरपंच, संजय नेहरा, ओमपति ,रामसरन बीठन,टोनी बराला,कृष्ण शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता व पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।