नई दिल्ली: चीन पर पहले ही कोरोना वायरस फैलाने का आरोप लगा हुआ है लेकिन फिर भी यह अपने गिरेपन से बाज नहीं आ रहा है।दुनियाभर के देश चीन पर कोरोना वायरस को लेकर चढ़नदारी कर रहे हैं किंतु ऐसा लगता है कि जैसे चीन को इससे कोई फर्क ही नहीं पड़ता है क्योंकि कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी जो दुनिया को उसने गिफ्ट की है उससे निपटने के बीच वह व्यर्थ में भारत से युद्ध जैसी स्थिति को पैदा कर रहा है।भारत की जगह को अपना बताकर भारतीय सैनिकों पर धोखे और चालबाजी से आक्रमण कर रहा है।लेकिन शायद निहायती धूर्त चीन यह नहीं जान रहा कि वह जिस भारत से उलझने की कोशिश कर रहा है वह हर वार का माकूल जबाब देना जानता है।भारत अपने सैनिकों के साथ जहां चीन को पटखनी दे सकता है। वहीं भारत पैसों की मार से भी चीन को बुरी तरह मार सकता है।ऐसा इसलिए कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था का अच्छा हिस्सा भारत से कमाता है।
फिलहाल, जहां सरकार चीन को पैसों की मार मारने जा रही है वहीं भारत देश में रहने वाले लोगों ने चीनी सामान का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है और लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की जान वाले चीन से बदला लेने की बात कर रहे हैं।चीन के इस दोगलेपन से भारत के लोग बेहद गुस्सा गए हैं और चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग की फोटोज को जला रहे हैं लातों से कुचल रहे हैं इसके साथ ही भारत के लोग चीनी सामानों को तोड़ रहे हैं उन्हें आग लगा रहे हैं।इधर, चीनी सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर और एप्लिकेशन का भी बहिष्कार बड़े स्तर पर हो रहा है।फिलहाल, चीन के खिलाफ भारत के लोगों का आक्रोश देखते ही बन रहा है।