ब्रेकिंग पंचकूला---पंचकूला में एक साल की बच्ची मिली कोरोना पॉजिटिव,
पंचकूला लैब में हुए टेस्ट में आज 10 नए लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,इनमें से पंचकूला के हैं 7 मरीज
सीएमओ पंचकूला डॉ जसजीत कौर ने की पुष्टि,
जिनमे से 6 लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनका पता रायपुररानी का है, इन कोरोना पॉजिटिव लोगों में महज एक साल की बच्ची भी शामिल हैं, पंचकूला जिले में अभी तक आये मरीजों में यह बच्ची सबसे छोटी कोरोना पॉजिटिव है,
जबकि एक मरीज का पता पंचकूला सेक्टर 10 से व 2 कालका के हैं, लेकिन कालका का केवल पता लिखाया गया है जबकि दोनों फरीदाबाद और दिल्ली से है दोनों मरीज व रिश्तेदार के घर आये हुए हैं व एक ज़ीरकपुर पंजाब के ढकोली का है,
अब पंचकूला प्रशासन यह पता लगाने में जुटा है कि इनकी ट्रैवल हिस्ट्री क्या है, बाहर से पंचकूला आये हुए इन मरीज़ों के कॉन्टेक्ट्स पता लगाने में प्रशासन जुट गया है, वहीं पंचकूला प्रशासन द्वारा दिल्ली फरीदाबाद और मोहाली यानी जीरकपुर प्रशासन को भी इन मामलों की सूचना भेज दी गई है
लेकिन इतना जरूर है कि आज एक साथ कोरोना पॉजिटिव के 10 मरीज सामने आने के बाद पंचकूला प्रशासन में हड़कंप जरूर मच गया है,