जालंधर ।-- अग्रजन पत्रिका--- पंजाब एकता पार्टी के विधायक सुखपाल सिंह खैहरा को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गत दिनों अरविंदर पहलवान को मारा गया था, जिसके विरोध में कैंडल मार्च का आयोजन रखा था। जिसमें 20 से ज्यादा लोग बिना परमिशन इकट्ठे किए जा रहे थे। मौके पर पहुंचे एसीपी हरसिमरत सिंह चैत्रा ने सुखपाल सिंह खैहरा को गिरफ्तार किया। थाना-4 में FIR-60 दर्ज की गई। इसमें सेक्शन 188, 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट तथा 3(2) एपिडेमिक एक्ट धाराएं जोड़ी गई हैं।