पंचकूला-- अग्रजन पत्रिका के लिए सत्यनारायण गुप्ता- पंचकूला में आज उस समय दुकानदारों में रोष पनप गया जब महेशपुर एवं एवं रैली गांव के दुकानदार स्थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्ता की कोठी पर पहुंच गए इस प्रतिनिधिमंडल में रैली शॉपकीपर एसोसिएशन के चेयरमैन एके सूरी , प्रधान सुरेश मित्तल ,महासचिव उज्जवल गोयल, कोषाध्यक्ष सतिश गुलाटी, ने विधायक ज्ञानचंद गुप्ता से कहां की उनकी दुकानें वैसे भी सिंगल लाइन में है सेक्टर की बातें आमने सामने दुकान में नहीं है जो सोशल डिस्टेंसिग का कोई भी मसला नहीं है इसलिए उन्हें भी सप्ताह में 6 दिन खोलने की परमिशन दी जाए उनकी बात सुनते हुए ज्ञान चंद गुप्ता ने आश्वासन दिया है कि जिला मजिस्ट्रेट से मिलकर के उनके आदेशों की समीक्षा के लिए बात करेंगे गुप्ता से आश्वासन मिलने के उपरांत उक्त दुकानदार जिला उपायुक्त को लिखित में अपना ज्ञापन देने पहुंचे उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार से जिला उपायुक्त ने पंचकूला दुकानदारों के दुकान खोलने के सप्ताह में 6 दिन आदेश लागू किए गए हैं और सोमवार को दुकान में बंद रहेगी इस से पहले जिला मजिस्ट्रेट ने इससे पहले 19 मई को जारी आदेशों में शहर की सभी दुकानें सप्ताह में 3 दिन खोलने को कहा गया एवं ट्रेड के हिसाब से दुकानों के दिन भी खोलने के तय किए गए थे दूसरी ओर जिला उपायुक्त से इस बारे फोन किया गया फोन ना उठाने के कारण उनसे कोई जवाब नहीं मिल पाया