पंचकूला 22 मई-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से रायपुररानी में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में आश्रयघर में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को मास्क, नहाने का साबुन, डिटर्जेंट, टूथपेस्ट एवं सेनीटाईजर वितरित किए।
इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं प्राधिकरण की सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मेहला के दिशा निर्देशानुसार शिविर आयोजित कर लोगों को जानकारी दी जा रही है। इस शिविर में पैनल अधिवक्ता ने सोशल डिस्सेंस का पालन किया और लोगों को निरंतर जीवनशैली में मास्क पहनने की महता बारे जागरूक किया। इसके अलावा बार बार साबुन से हाथ धोने व बिना कार्य के बाहर न जाने के लिए भी सचेत किया। उन्हांेने लोगों को कोविड -19 के बारे अपने परिवार को बचाने के उपाय बताए। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अनुरोध किया कि वे जहंा हैं वहीं रहे अपने गृह राज्यों में न जाए। क्योंकि उनका आना जाना कोविड 19 को बढा सकता है।
उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से उनके आवश्यक प्रबंध किए जा रहे है। इसके अलावा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। इसके अलावा प्रवासी मजदूरों को उनके मौलिक कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया। उन्हांेने आरोग्य सेतू एप डाउनलोड कर और कोरोना की स्थिति बारे अपडेड करने के लिए भी सचेत किया। उन्होंने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन 0172-2585566 पर भी जानकारी व मदद ले सकते है। यह हैल्पलाईन लगातार 24 घण्टे कार्य कर रही है।
फोटो कैप्शन-3 से 4 डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता प्रवासी मजदूरों को कोरोना के बचाव हेतू सेनीटाईजर एवं अन्य सामान वितरित करते हुए।