पंचकूला विकास मंच एक बार फिर से सरकार से मांग करता है कि जिले मे सभी शराब की दुकानें और ठेके तुरन्त ही बंद करे और जनता को महामारी से बचाए।
इनके खुले रखने से कितने ही लोगों को घर से बाहर आने का एक तरह से प्रलोभन है।
क्या कुछ पैसा आज इस महामारी से ज्यादा अच्छा है।
दुसरा हम सभी प्रकार के बने हुए बड़े बड़े भवनों को संभालने वाली संस्थाओ से और पंचकूला एडमिनिस्ट्रेशन से अनुरोध करते हैं कि यह सभी भवनों को तुरन्त ही आइसोलेशन कैम्प के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए तैयारी कर लेनी चाहिए। इससे हस्पतालों पर बोझ कम हो जाएगा।
राकेश अग्रवाल