रायपुररानी। अग्रजन पत्रिका से रितू सिंगला-विश्व व्यापी कोरोना महामारी संकट से बचाव के लिए सुरक्षा की लिहाज से बंद किए सभी ऐतिहासिक मंदिरों मे आज बुधवार से शुरू होने वाले पहले नवरात्रे पर मंदिरों में न जाने व घर पर ही देवी पूजा करने की स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा मुनियादि करवाई गई। सरपंच मुकेश कुमार ने बताया कि महामारी से बचाव संबंधी जारी प्रशासनिक आदेश अनुसार सभी क्षेत्रवासियों को जागरूक कर दिया गया है व कानून की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया जाएगा। कस्बे में स्थित ऐतिहासिक शक्तिपीठ समलाशन देवी मंदिर के पुजारी जितेंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि प्रशासन के दिशा निर्देश अनुसार एक सप्ताह पहले से ही मंदिर के कपाट बंद कर दिए थे व केवल सुबह शाम आरती भी पुजारी परिवार के माध्यम से ही की जाती है।