National
रुझानों में कांग्रेस की खराब स्थिति पर बोले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष- पार्टी के प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेता हूं
February 11, 2020 08:55 PM
नई दिल्ली।- दिल्ली चुनाव की मतगणना के दौरान सामने आ रहे रुझानों में कांग्रेस की खराब स्थिति के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि पार्टी के प्रदर्शन की मैं जिम्मेदारी लेता हूं हम इसके पीछे का कारण का विश्लेषण करेंगे। बीजेपी और आप द्वारा ध्रुवीकरण की राजनीति के कारण हमारा वोट प्रतिशत गिरा है।
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने नतीजों से पहले ही हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मैं अपनी हार स्वीकार करते हुए, विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं व कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं और आशा करता हूं कि क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा। मैं भविष्य में भी दिल्ली, विकासपुरी व उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र के चौमुखी विकास के लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा। बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को दिल्ली चुनाव में बेहद आसान जीत मिलती दिखी है। इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेताओं ने भी जीत का भरोसा जताया है।