दिल्ली-सीएम मनोहर लाल का बयान बीजेपी का इस बार बड़ा चुनाव अभियान रहा* उनहोंने कहा कि 26 विधानसभा में गया अभी तक चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली की जनता ने मूड बना लिया है कि बीजेपी को ही वोट देने का उनहोंने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते है मैदान छोड़ने वाला व्यक्ति कुछ भी बोले कोई फर्क् नहीं पड़ता है गौरतलब है राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लेकर रोजगार के मुद्दे पर दिया था बयान दिल्ली चुनाव पर आए सर्वों पर बोले की हमारा ग्राफ बढ़ा है और ट्रेंड के हिसाब से आगे भी बढ़ेगा
मनोहर लाल न दिल्ली चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है कि आम आदमी पार्टी 30 सीटों से नीचे रहेगी और बीजेपी 38 सीटों से उपर आएगी बाकी बची कुची हुई सीटें इधर उधर जाएंगी