दिल्ली विधानसभा की 17 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रबंधन में लगे हरियाणा के दिग्गज नेताओं के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया सुबह का नाश्ता । हरियाणा भवन में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने नेताओं से अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का लिया फीडबैक ।इस बैठक में पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुभाष बराला ,प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश भट्ट ,उत्तराखंड भाजपा के विनय रोहिला ,हरियाणा मेंभाजपा विधायक संजय ठाकुर ,महिपाल ढांडा, लक्ष्मण यादव, दीपक मंगला सहित पूर्व मंत्री कृष्णलाव लाल पंवार ,राजीव जैन ,प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी आदि मौजूद थे। इन नेताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले 10 दिनों में दिल्ली की जनता भाजपा के प्रति ज़्यादा आकर्षित हुई है । लोगों का मूड सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के ख़िलाफ़ हुआ है मगर 8 फ़रवरी को यह वोट में कितना कन्वर्ट हो पाएगा अभी कहना मुश्किल है।