National
श्रीनगर के लाल चौक में ग्रेनेड हमला, 4 घायल
February 02, 2020 08:48 PM
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक इलाके में रविवार को हुए ग्रेनेड हमले में दो सुरक्षाकर्मियों सहित चार लोगों को चोटें आई हैं। ग्रेनेड सीआरपीएफ के सैनिकों पर फेंका गया था। ग्रेनेड हमले के घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
सीआरपीएफ के आईजी आरएस शाही ने कहा है कि रविवार को व्यस्त बाजार के वक्त आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा कि आतंकी नहीं चाहते हैं कि वादी में अमन चैन लौटे। आरएस शाही ने बताया कि आतंकियों की तलाशी की जा रही है, पूरे इलाके को घेर लिया गया है।