Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

मिस मे लवी यादव एवं मिसेज़ मे नेहा अग्रवाल, किरन शर्मा, अनीता शर्मा बनी बैसाखी क्वीन 2019*

April 14, 2019 10:33 PM
*मिस मे लवी यादव एवं मिसेज़ मे नेहा अग्रवाल, किरन शर्मा, अनीता शर्मा बनी बैसाखी क्वीन 2019* 
 
*पंजाब से आया ढोल  एंव पंजाबी कलचर मे सजा फौटो बूथ रहा आकृषन का केन्द्र*
 
*ढोल , भांगड़े एवं गिद्धे के साथ मनाया गया बैसाखी का त्यौहार*
 
   पंचकूला-- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता- रेनबो लेडीज क्लब द्वारा दिनाक 14 अप्रैल को पंचकूला सेक्टर 11  के होटल जलसा में बैसाखी का तयोहार बहुत धूम धाम से मनाया गया  |  क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी बैसाखी का तयोहार बहुत धूम धाम से मनाया गया जिसमे शहर की तकरीबन सेकड़ो महिलाओ ने हिसा लिया |  पंजाब से आए  ढोल एवं उनकी द्वारा गए  बोलियों ने सब को नाचने पर मजबूर कर दिया | क्लब की महिलाओ द्वारा पंजाबी भंगड़ा एवं गिद्धा प्रस्तुत किया गया जिसकी तैयारी  एक महीने से चल रही थी | मिस एवं मिसेज़ बैसाखी क्वीन 2019  का भी चयन किया गया जिसमे  25  से 40 साल की उम्र की महिलाओ में नेहा अग्रवाल    विजेता रही ,  40  से 50  उम्र की महिलाओ में किरन शर्मा विजेता रही, एवं 50  से अधिक उम्र की महिलाओ में किरन शर्मा  विजेता रही | इसके इलावा मिस क्वीन का खिताब लवी यादव ने जीता  | हर वर्ग में एक बैसाखी क्वीन का चयन किया  गया |  पूनम सहगल ने बताया की इस बार बैसाखी के तयोहार पर  सभी महिलाओ के लिए ड्रेस कोड पंजाबी थीम  पर रखा  गया  था  " जिसमे फुलकारी की  चुन्नी ,परांदी ,  पंजाबी सलवार सूट एवं पंजाबी जुती" रखी गई थी  ।  इस  कार्यक्रम को लेकर महिलाए में बहुत ही उत्साहित नजर आ रहा  था  उन्होंने एक महीने से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी थी |  सभी महिलाए गिद्धा  एवं भंगड़े की तैयारी में जोरो शोरो से जुटी हुई थी  | इस कार्यक्रम में सभी महिलाओ को स्टेज पर अपना हुनर दिखने का मौका दिया गया  | किसी ने पंजाबी  फोक गाना  गाया तो किसी ने पंजाबी बोलिया डाली , किसी ने भंगड़े में धूम मचाई तो किसी ने गिद्धे में | सूफी सिंगर मुकेश इनायत ने अपनी सुरीली आवाज़ से सबका मन मोह लिया | 
ज्योति सहगल ने  बतया की इस कार्यक्रम  में टाइटल  के साथ साथ कई तरह के सबटाइटल भी दिए गए  भिन भिन तरह की गेम्स खिलाई गई  , महिलाओ के लिए फोटो बूथ लगाया गया  | कार्यक्रम को शहर के जाने माने एंकर निखिल ने सम्भोदित किया   | इसके मोके पर हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट सुधा भारद्वाज जी मुखय अतिथि  रही  , एवं मैक्स हॉस्पिटल  मोहाली की एसोसिएट डायरेक्टर सीमा वाधवा जी ,  सूफी गायक मुकेश इनायत, एंव समाज सेवी सोनू सेठी जी विशेष अतिथि रहे  | 
 
क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने महिलाओं को सम्भोदित करते हुए कहा कि आजकल महिलाये या तो अपने घर मे बिजी रहती है या अपने कामकाज में इसलिए रेनबो क्लब की ओर से सब को एकजुट कर इस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में जिस प्रकार महिलाओ पर अत्यचार हो रहे है हम सब को एक जुट हो महिलाओ के विषय मे समाज की सोच को बदलना है ताकि महिलाओ को उनका पूरा हक और समाज मे सम्मान मिल सके। इस कार्यकृम की आयोजक ज्योति सहगल ने कहा कि वे रेनबो लेडीज क्लब की ओर से महिलाओ को लेकर समय समय पर आयोजन करवाती रहती है ! सुधा   भरद्वाज जी  ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से रेनबो लेडीज क्लब की पूनम सहगल और ज्योति सहगल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है वो सराहनीय है बहुत कम ऐसी संस्थाए है जो महिलाओं को घर की चार दिवारी से निकाल ऐसे आयोजन करती है कामकाज करने में वयस्त और हाउस वाइफ  महिलाओ के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि गेट टू गेदर का ये सिलसिला चलता रहे मै इस क्लब के आयोजक और सभी मेम्बरों को बधाई देते है  और हमारी  शुभ कामनाएं इनके साथ है।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा