Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को किया पूरा

November 29, 2021 06:21 PM

पंचकूला, 29 नवंबर- सत्यनारायण गुप्ता- गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुये हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज खड़ग मंगोली में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से बने बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया। इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांववासियों को निर्बाध स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति होगी। 

 उद्घाटन अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता के साथ बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल और वार्ड नंबर-12 की पार्षद सोनू बिड़ला भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने बूस्टिंग स्टेशन के परिसर में पौधारोपण भी किया। 

 श्री गुप्ता ने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन के शुरू होने से गांव खड़ग मंगोली के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है। उन्होंने कहा कि 2 लाख 55 हजार लीटर क्षमता वाले इस बूस्टिंग स्टेशन से गांव में पानी की कोई समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि गांव में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्बाध पेयजल आपूर्ति के लिये जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग द्वारा 5900 मीटर की नई पाईप लाईन बिछाई गई हैं। 

 उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इस बूस्टिंग स्टेशन की आधारशिला रखी थी। लगभग साढे 12 हजार जनसंख्या वाले इस गांव में पानी की काफी समस्या थी, जिसके समाधान केवल बूस्टिंग स्टेशन के माध्यम से ही संभव था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष रखा और उनसे गांव में एक बूस्टिंग स्टेशन स्थापित करने व पुरानी पाईप लाईन को नई पाईप लाईन से बदलवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस बूस्टिंग स्टेशन को स्थापित करने में कुछ समस्यायें भी सामने आई क्योंकि इस बूस्टिंग स्टेशन के लिये नेशनल हाईवे के दूसरी ओर पड़ने वाले सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से कनैक्शन लिया जाना था। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने स्वयं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से बात कर आवश्यक स्वीकृति दिलवाई ताकि इस बूस्टिंग स्टेशन को सेक्टर-1 स्थित ट्यूब्वैल से जोडा जा सके। इस कार्य को पूरा होने में श्री गुप्ता ने वार्ड-12 की पार्षद सोनू बिडला व सुदेश बिडला के प्रयासों की सराहना की। 

पंचकूला के विकास पर पिछले 7 वर्षों में खर्च हुये लगभग 4500 करोड़ रुपये

 श्री गुप्ता ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पंचकूला के साथ भेदभाव किया जाता रहा है परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर कार्य करते हुये पंचकूला में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाये है। उन्होंने कहा कि पिछले 7 वर्षों में पंचकूला में लगभग 4500 करोड़ रुपये के विकास कार्य किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पंचकूला को आगे बढ़ाने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व वे स्वयं हमेशा तत्पर रहते है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे-73 पर पंचकूला से यमुनानगर मार्ग का निर्माण किया गया हैं, जिससे पंचकूला की तस्वीर बदली है। इस सड़क के निर्माण से जहां बेहतर रोड कनैक्टिविटी हुई हैं वहीं दुर्घटनाओं के मामलों में भी कमी आई हैं।

पंचकूला में दी जा रही है 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति

 विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में पंचकूला के गांवों में मात्र 5 से 7 घंटे प्रतिदिन बिजली की आपूर्ति की जाती थी परंतु वर्तमान सरकार के आने के बाद पंचकूला में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी और सड़क लोगों की मूलभूत आवश्यकतायें हैं और इन्हें पूरा करने के लिये सरकार द्वारा अनेक कदम उठाये गये हैं। 

स्वास्थ्य क्षेत्र में अमूलचूल परिवर्तन

श्री गुप्ता ने कहा कि 2014 से पहले सेक्टर-6 सिविल अस्पताल की क्षमता केवल 100 बैड की थी जो आज बढ़कर 500 बैड की हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जैसे एमआरआई, सीटी स्केन, डायलाईसिस की व्यवस्था की गई है। 

पंचकूला में स्थापित हुआ हरियाणा रोडवेज का बस डिपो

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में पंचकूला ही एकमात्र ऐसा जिला था हरियाणा रोडवेज का डिपो नहीं था। उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों के फलस्वरूप पंचकूला में रोडवेज का अपना डिपो स्थापित हुआ है और आज हरियाणा रोडवेज पंचकूला के बेडे में लगभग 200 बसे है। 

राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रयिोगिताओं को आयोजित करने के लिये तैयार

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित करने के लिये सभी विश्व स्तरीय सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यहां करोड़ो रुपये की लागत से वाॅलीवाल, बेडमिंटन, बास्केटवाॅल इत्यादि खेलों के लिये इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। 

 इस अवसर पर जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता अशोक शर्मा, कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बीजेपी जिला महामंत्री परमजीत कौर और वीरेंद्र राणा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, पार्षद सोनिया सूद, सुरेश वर्मा, राकेश वाल्मिकी, कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, बीजेपी कार्यकर्ता राजू राय, जगशेर, शमशेर, रविंद्र गुप्ता, जोगिंद्र के अलावा भारी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा