Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

उमेश अग्रवाल का राष्ट्रीय महामंत्री बनने पर हुआ जोरदार स्वागत राजीव जैन बने वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष,

September 20, 2021 08:24 PM

पानीपत।हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की राज्य स्तरीय बैठक श्री उमेश अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्षता में आज पानीपत स्थित सोहम गार्डन में आयोजित हुई। बैठक का प्रारंभ कुलदेवी महालक्ष्मी एवं महाराजा अग्रसेन जी के आराधना से हुआ तत्पश्चात हाल ही में नवनियुक्त राष्ट्रीय महामंत्री श्री उमेश अग्रवाल जी का महामंत्री बनने पर अभिनन्दन किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरीश सांघी जी व महासचिव श्री गोपाल मोर का आभार व्यक्त किया, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गर्ग एवं उनकी टीम ने सभी मेहमानों का पटका पहना कर स्वागत किया, प्रदेश महामंत्री दुर्गादत्त गोयल ने बताया कि श्री अग्रवाल की नियुक्ति से उत्तर भारत मे संगठन को न केवल बल मिलेगा बल्कि उनके विशाल अनुभव से समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा। श्री उमेश अग्रवाल जी की नियुक्ति राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में होने के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन हेतु बुलाई गई 

बैठक का मुख्य एजेन्डा प्रस्तुत करते हुए महासचिव दुर्गादत्त गोयल ने अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया के लिए संगठन प्रभारी एवं चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अशोक मित्तल को आगामी कार्यवाही के लिए आमन्त्रित किया, श्री अशोक मित्तल ने बताया की उनके पास महामंत्री दुर्गादत्त गोयल एव वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री तरसेम मित्तल द्वारा अनुमोदित एक नामांकन श्री राजीव जैन जी का प्राप्त हुआ है अतः दूसरा उम्मीदवार ना होने की स्थिति में श्री राजीव जैन जी के निर्वाचन की घोषणा अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से की जाती है, उनके साथ साथ सभी लोगों ने करतल ध्वनि से हाथ उठा कर श्री राजीव जैन जी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने हेतु सहमति जताई। श्री राजीव जैन भाजपा-प्रदेश के कई बड़े पदों पर आसीन रहने के साथ साथ वर्तमान में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है।बैठक में उपस्थित श्री उमेश अग्रवाल,------- ने फूलमालाओं से,शाल उढ़ाकर एवं पगडी पहनकर नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव जैन जी गर्मजोशी से स्वागत किया एवं सभी ने बधाई दी। बैठक को संबोधित करते हुए श्री उमेश अग्रवाल ने कहा कि श्री जैन के मार्गदर्शन में प्रदेश संगठन एकजुटता के साथ साथ नए कीर्तिमान स्थापित करेगा, श्री जैन का पहले भी संगठन को मार्गदर्शन मिलता रहा है अब प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद वे और भी मजबूती से कार्ये करेंगे। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही संगठन राष्ट्रीय स्तर पर अधिकारियों, उद्योगपतियों, राजनेताओं तथा सामाजिक लोगों का एक सम्मेलन दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन राष्ट्र की एकमात्र संस्था है जिसका गठन आज से 40 साल पहले आदरणीय बाबू बनारसी दास गुप्ता जैसे महान विभूतियों ने समाज को एक सूत्र में पिरोने हेतु किया था हम सब उनके पदचिन्हों पर चल कर समाज को संगठित करने का भरसक प्रयास करेंगे।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजीव जैन जी ने कहा कि पूरे प्रदेश से पहुँचे वैश्य समाज के लोगों ने जो प्यार दिया है उसका मै दिल से आभार व्यक्त करता हूँ और प्रदेश भर में समाज के हर वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने का कार्य करेंगे। महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलकर हम हर गरीब से गरीब वैश्य बंधु तक पहुचेंगे और समाज को हर क्षेत्र चाहे राजनीतिक, सामाजिक या व्यवसायिक क्षेत्र हो मजबूत करने का काम करेंगे, उन्होंने अपने साथ दो महामंत्री श्री दुर्गादत्त गोयल एवं श्री अशोक मित्तल की भी नियुक्ति की घोषणा की। दोनों नवनियुक्त महामंत्री का प्रदेश अध्यक्ष एवं मंचासीन पदाधिकारियों ने स्वागत किया। श्री जैन ने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश कार्यकारिणी के बाद महिला एवं युवा इकाई का गठन कर दिया जाएगा तथा जिला स्तर पर गठित टीम का भी विस्तार किया जाएगा तत्पश्चात मण्डल स्तर पर संगठन खडा किया जाएगा। उन्होंने पुनः सभी का आभार व्यक्त करते हुए समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का भरोसा दिया।

बैठक को मुख्यतः श्री बालकिशन अग्रवाल राष्ट्रीय चेयरमैन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, श्री तरसेम मित्तल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री संजय अग्रवाल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, डॉ. अरुणा गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा आदि ने संबोधित किया बैठक के आयोजन कर्ता जिला पानीपत अध्यक्ष श्री सुरेंद्र गर्ग एवं उनकी पूरी टीम का भी आभार व्यक्त किया गया। 

बैठक में ललित बंसल बल्लभगढ़, सुशील कंसल कुरुक्षेत्र,अक्षय अग्रवाल यमुनानगर

नवीन बंसल पंचकूला

कृष्ण गर्ग करनाल

अशोक बंसल सिरसा

सुशील बंसल फतेहाबाद

मनोज गर्ग हिसार

बलराम गुप्ता दादरी, मुकेश गोयल दादरी, सोनिया अग्रवाल सदस्य महिला आयोग हरियाणा,

प्रदीप एरण बेरी

बृजलाल गोयल रेवाड़ी

रिपुदमन गुप्ता रेवाड़ी

महेंद्र लाहौरिया गुरूग्राम

गुलशन गोयल पलवल

महेश सर्राफ मेवात

लक्की सिंगला बल्लभगढ़

उमा गोयल रोहतक

अरुण गर्ग यमुनानगर

मित्रसेन गोयल कुरूक्षेत्र, धर्मबीर गुप्ता पुन्हाना नीलम अग्रवाल पलवल उपस्थित थे ।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*