Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

नगराधीश आंचल भास्कर की अध्यक्षता में आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया

September 16, 2021 06:45 PM

अम्बाला, 16 सितम्बर:- नगराधीश आंचल भास्कर की अध्यक्षता में आज अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक डीके गुप्ता, रिर्जव बैंक के अधिकारी विशाल, नाबार्ड से सहायक महाप्रबन्धक दीपक जाखड़ के साथ-साथ विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

नगराधीश आंचल भास्कर ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान बैंकों से सम्बधिंत ऐजेन्डे में रखे बिन्दुओं बारे विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैठक के दौरान एंजैडे में रखे जिन बिंदुओं बारे समीक्षा की गई है और इन कार्यों के तहत क्या -क्या कार्य किए जाने हैं इसकी जानकारी बैठक में आए सम्बन्धित बैंक प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण अपनी ब्रांच में जाकर इसकी जानकारी दें। उन्हें किस प्रकार से इन कार्यों को अमलीजामा पहनाना है इस बारे उन्हें जानकारी भी दें।

उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं और इन योजनाओं के तहत लाभार्थी ने बैंक में आवेदन किया हुआ है, उसके आवेदन पर समय अवधि के तहत कार्य करना सुनिश्चित करें। किसी भी आवेदन संबधी लोन को अपने पास न रखें। यदि लाभार्थी सभी नियमों एवं हिदायतों की पालना कर रहा है तो उसका ऋण आवेदन स्वीकृत करना सुनिश्चित करें। यदि इस कार्य में किसी प्रकार की कोई देरी होती है तो राईट टू सर्विस एक्ट के तहत प्रार्थी की जो शिकायत है तो उसकी अपील अपने आप ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से प्रथम गै्रवसिंग अथोरिटी के पास स्थानांतरित हो जायेगी। सभी बैंक प्रतिनिधि जिन योजनाओं के तहत सम्बन्धित लाभार्थी को लोन उपलब्ध करवाना है उस कार्य को नियमों के तहत तत्परता के साथ करें। उन्होंने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के दृष्टिगत आवेदकों के रिजैक्शन रेट ज्यादा नहीं होना चाहिए। जो आवेदन स्वीकार करना है उसे करें और जो नियमों की पालना नहीं कर रहा उसे रिजैक्ट करें। बैंक प्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के दृष्टिगत जिन लाभार्थियों ने लोन के लिए अप्लाई किया हुआ है उन्हें वे लोन उपलब्ध करवाने का काम करें।

उन्होंने कहा कि देश की पूरी अर्थवस्था को मजबूत करने में बैंक का अहम महत्व होता हैं। बैंकों के जो टारगेट है वे समय अवधि के तहत पूरे हो इस बात का ध्यान रखा जाए। बैंक कर्मचारी अपना कार्य उसी प्रकार करें जिस प्रकार वह कर रहें हैं। अपनी डयूटी के साथ-साथ लाभार्थी को योजना के बारे अवगत करवाते हुए उसका लाभ उसे समय रहते मिलें इस कार्य को भी करें। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जितनी भी योजनाएं क्रियान्वित की गई है और वे बैंक से सम्बधिंत है इसके तहत बैंक कर्मचारी उन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित मापदण्डों की पालना करवाते हुए दिलवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत लाभार्थियों का खाता आधार से लिंक हो इस कार्य को भी करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि काफी संख्या में जनधन योजना के तहत खोले गए खातों का आधार लिंक करना सुनिश्चित करें।

जिला अग्रणी बैंक प्रबधंक डीके गुप्ता ने बैठक में एंजैडे में रखे बिंदुओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत पोर्टल पर पंजीकृत डाटा को चैक कर लें। साथ ही साथ प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैंडर के तहत जो पैंडसी है उसे तुरंत दूर करें। उन्होंने सभी बैंक प्रतिनिधियों को कहा कि बैंकों की सुरक्षा के तहत सभी बैंकों में सीसीटीवी कैमरे, सायरन के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त होनी चाहिए यह हमारी सेफ्टी के लिए है। ब्रांच मैनेजर यह सुनिश्चित करें कि जब बैंक की शाखा खुले या बन्द हो उस समय इन व्यवस्थाओं की वह स्वयं जांच करें।

इस मौके पर एलडीएम गुप्ता ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा जीवन बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए समीक्षा रिपोर्ट की जानकारी नगराधीश को दी।

इस मौके पर रिर्जव बंैक ऑफ इंडिया के अधिकारी विशाल कुमार ने बैंक उपस्थित प्रतिनिधियों को कहा कि हमें मिलकर डिजिटल पेमैंट बारे लोगों को जागरूक करते हुए इस कार्य को करना है। वर्ष 2019 में करनाल जिले में इस कार्य के लिए टारगेट मिला था। मोबाईल नेटवर्किंग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से सेविंग अकाउंट के तहत इस कार्य को करने का कार्य किया गया है और वहां पर 90 प्रतिशत इस कार्य को किया गया है। हाल ही में इस कार्य के लिए हिसार व अम्बाला जिला को चुना गया है। हमें अम्बाला जिले में डिजीटल पेमैंट प्रक्रिया बारे कार्य करना है। उन्होंने यह भी कहा कि बैंको द्वारा योजनाओं के दृष्टिगत जो लोन उपलब्ध करवाया जाता है उससे उपभोक्ता के साथ-साथ बैंक को भी फायदा मिलता है।

बैठक में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा0 प्रेम सिंह ने बैठक में उपस्थित बैंक प्रतिनिधियों से आहवान किया कि उनके विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं जिनमें मिनी डायरी, हाईएस्ट डायरी व एससी कास्ट सब प्लान के तहत लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया हुआ है, इस कार्य में बैंको द्वारा अधिकतर आवेदनों को अस्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों से आहवान किया कि इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों ने लोन के लिए आवेदन दे रखा है उन आवेदकों को निर्धारित मापदंडों के तहत लोन उपलब्ध करवाने का कार्य करें। बैठक में एडीसी कार्यालय से ममता शर्मा के साथ-साथ बैंकों के अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*