Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

मोबाइल कंपनियों के टॉवरों का काटा जाएगा कनैक्शन -सेक्टर 14 और 20 में लगाई जाएगी पेड पार्किंग, पूरे दिन के 10 रुपये देने होंगे -- कुलभूषण गोयल

September 07, 2021 08:26 PM

पंचकूला 7 सिंतबर। सत्यनारायण गुप्ता-प्रॉपर्टी टैक्स जमा ना करने वाले 10 बड़े संस्थानों को 72 घंटे का नोटिस देने के बाद सील कर दिया जाए। सबसे पहले 2 सरकारी बिल्डिंग, 2 स्कूल, 2 शोरूम, 2 होटलों, 2 फैक्टरियों को सील किया जाएगा। जब टैक्स जमा हो जाएगा, तभी इनकी सील खोली जाए। यह निर्देश पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने मंगलवार को पंचकूला निगम कार्यालय में रेवन्यू एंड रियललाइजेशन कमेटी की बैठक में दिए। बैठक में लगभग 14 अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि अभी करोड़ों रुपये का टैक्स लेना है। जिस पर मेयर ने 5 लाख रुपये से ऊपर का हाउस टैक्स देना बकाया है, उनको सील करने के निर्देश दिए।

बैठक में मेयर ने फीस जमा ना करवाने वाली मोबाइल कंपनियों के टॉवरों का कनैक्शन काटने के निर्देश दिए। अब तक 292 में से केवल 37 टॉवरों की पेमेंट ही निगम के पास आई है। फीस जमा नहीं करवाने वाली कंपनियों को आज ही 48 घंटे का नोटिस देने के निर्देश दिए। मोबाइल टॉवर्स की जिन 5 बड़ी कंपनियों को नोटिस दिए हैं, उनमें रिलायंस, जिओ, वोडाफोन, आईडिया, ऐयरटेल शामिल है। यदि इन कंपनियों ने समय पर फीस जमा नहीं की, तो इन कंपनियों के 10 कनेक्शन अगले 3 दिन में काट दिए जाएंगे। इन मोबाइल लाइंस कंपनियों से भी करोड़ों रुपये नगर निगम ने फीस वसूलनी है। इन मोबाइल लाइंस वाली कंपनियों ने कई सेक्टरों, इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल लाइंस बिछाने की इजाजत तक नहीं ली थी। इनकी तारें काट दी जाएंगी। ऐसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक्सईएन को निर्देश दिए।

बैठक में फैसला लिया गया कि सेक्टर 14 और 20 की पार्किंग में फीस लगाई जाए। इन मार्केटों में 10 रुपये पूरे दिन की फीस एक बार ही वसूल की जाएगी। बार-बार फीस नहीं ली जाएगी। इसके लिए भी जल्द टेंडर कॉल किए जाएंगे। साथ सेक्टर 8, 9, 10 की पार्किंग को डीसी ऑफिस से वापस लेने के निर्देश दिए। सेक्टर 8 में बनने वाली इवनिंग स्ट्रीट फूड के टेंडर लगने के निर्देश दिए और इसकी ड्राइंग तैयार हो गई है। सेक्टर 20, 26 और एमडीसी में इवनिंग नाइट फूड की ड्राइंग भी इस महीने बनाकर सबमिट करने को अधिकारियों से कहा गया है। मेयर ने निर्देश दिए कि बिल्डिंग ब्रांच जितने भी नक्शे बिना अप्रूवल के पास हो रहे हैं या फिर डेवलपमेंट चार्जेस जो लोग जमा नहीं करा रहे उन्हें नोटिस दिया जाए और डिमोलिश किया जाए। गांवों में कमर्शियल अप्रूवल नहीं है, उन पर कार्रवाई होगी। विज्ञापनों से पैसा एकत्रित करने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सेक्टर 6, 9, 10, 15 के शौचालय को रेनोवेशन के लिए प्राइवेट एजेंसी को देने के निर्देश दिए, ताकि उनको काम का आंकलन होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाए। मेयर कुलभूषण गायेल ने शालीमार मॉल की पैमाइश 10 दिन के अंदर करने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, विनेश कुमार, उपनिगम आयुक्त दीपक सूरा, कार्यकारी अधिकारी कुलदीप सिंह मलिक, पार्षद सुरेश वर्मा, पार्षद जय कौशिक, पार्षद सोनिया सूद, पार्षद संदीप सोही, पार्षद सुशील कुमार गर्ग व निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा