Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

जल जीवन मिशन' के अंतर्गत केंद्र द्वारा हरियाणा राज्य के लिए 1119.95 करोड रूपये स्वीकृत किए गए हैं ।

June 19, 2021 04:56 PM

पंचकूला जून 19: हरियाणा राज्य के जल संबंधी विभिन्न विषयों के संदर्भ में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के निवास पर केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया के साथ हरियाणा राज्य के जल संबंधी विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओ व योजनाओं के क्रियान्वयन तथा राज्य की आवश्यकताओं के संदर्भ में गहन विचार विमर्श किया।

केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने बताया की केंद्र ने राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना के अंतर्गत सरस्वती के विकास के लिए 500 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन दिया है।

 

     हरियाणा की महाग्राम योजना के अंतर्गत आने वाले 130 गांवों में 55 लीटर दर की अपेक्षा 130 लीटर दर से पेयजल उपलब्ध करवाने तथा सीवरेज सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में हरियाणा के प्रत्येक महाग्राम के लिए 25 करोड़ रूपये की दर से कुल 3250 करोड़ रूपये उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव केंद्र को किया है। 'नल से जल' योजना के अंतर्गत हरियाणा के 08 जिलों को पूर्ण रूप से कवर किया जा चुका है और शीघ्र ही सभी जिलों को कवर करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य होगा।

        केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने बताया कि 'अटल भूजल योजना ' के अंतर्गत हरियाणा के 1669 गांवों में भूजल का स्तर दर्ज करने की दिशा में पीजोमीटर लगाए जाएंगे और जल के पूर्ण सदुपयोग की योजनाएं तैयार की जाएंगी।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हरियाणा में जल शक्ति विभाग से संबंधित कार्यों की प्रशंसा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आश्वासन दिया कि हरियाणा में जल से संबंधित सभी योजनाओं में पूरा पूरा सहयोग रहेगा | हरियाणा प्रदेश में "जल जीवन मिशन" “Catch the rain, where it falls, when it falls” अटल भूजल योजना, मेरा पानी मेरी विरासत, Crop Diversification पर कार्य हो रहा है l 

केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने बताया की हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र ने 'जल जीवन मिशन’ के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक में हरियाणा की प्रशंसा भी की गई। 'जल जीवन मिशन' के सफल क्रियान्वयन में हरियाणा देश के प्रथम तीन राज्यों में शामिल है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य की 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना के अंतर्गत इस वर्ष राज्य में कुल 02 लाख एकड क्षेत्र में धान की अपेक्षा कम सिचाई अवश्यकता वाली फसलों की कृषि किए जाने का लक्ष्य है। इस योजना के अंतर्गत गत वर्ष 94,000 एकड क्षेत्र में धान की अपेक्षा कम सिचाई अवश्यकता वाली अन्य फसलों की खेती की गई। इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को प्रति एकड 7,000 रूपये प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाते हैं।

 बैठक में सरस्वती हेरिटेज बोर्ड द्वारा चलाई जा रही भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई हरियाणा में 1 लाख हेक्टेयर भूमि को Crop Diversification में लाया गया है और इसके बहुत अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं, बैठक में हरियाणा के सिचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेन्द्र सिंह और सिचाई व पेयजल विभाग के उच्चाधिकारी भी मौजूद थे ।

 

////

Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*