Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

18 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस ~ आइएमए*

June 17, 2021 06:19 PM

*18 को राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस ~ आइएमए*

 

*सुबह 8 से 2 बजे तक सभी ओपीडी बन्द*

 

भिवानी 17 जून ।

प्रदेश आइएमए हरियाणा के अध्यक्ष डॉ करन पूनिया ने बताया कि पूर्व घोषित चेतावनी की अनुपालना में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा राज्य की सभी शाखाओं के डॉक्टरों ने कल 6 घण्टे तक ओपीडी बन्द का निर्णय लिया है । राज्य आइएमए भी राष्ट्रीय आइएमए के निर्णय के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए शुक्रवार 18 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पतालों को बन्द रखेंगे । ज्ञातव्य है कि 15 जून को पूरे देश के चिकित्सकों ने मांग दिवस द्वारा एक केंद्रीय सुरक्षा कानून , फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना , अस्पताल को सुरक्षित क्षेत्र घोषित करने के साथ साथ , अस्पताल व कार्यस्थल पर पुलिस सुरक्षा देने के लिए उपरोक्त मांगे रखी गई थी व इन्हें न मानने पर 18 जून को ओपीडी बन्द रखने का एलान कर दिया गया था । पूर्व आइएमए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा , आइएमए हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष डॉ वेद बेनीवाल , डॉ पंकज मुटनेजा व डॉ रमेश गोयल ने कहा कि इसे विडम्बना ही कहा जायेगा कि किसी देश के सम्भ्रांत डॉक्टरों को सुरक्षा की मांग हेतु ऐसा करना पड़ रहा है । अफसोस है कि देश के नागरिकों को सुरक्षा कानून बनवाने हेतु आंदोलन करना पड़ रहा है । धरती के देवदूत कहे जाने वाले डॉक्टरों का मनोबल हिंसा से गिरता है और वे सही व संतुलित कार्य निष्पादन में अक्षम हो जाते हैं । ज्ञात हो कि पिछले तीन दिन से इसी मांग हेतु चिकित्सक काली पट्टियाँ बांध कर विरोध प्रकट कर रहे हैं । राज्य उपाध्यक्ष डॉ अजय महाजन , डॉ राधा मोहन अरोड़ा , डॉ पुनीता हसीजा व सचिव डॉ मुकेश पंवार में कहा कि पूरे देश मे आइएमए द्वारा कल 18 जून को राष्ट्र स्तर पर विरोध दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत देश के साढ़े तीन लाख डॉक्टर काली पट्टियाँ बांध कर , काले बैज ,काले मास्क लगा कर विरोध करेंगे व सुबह 8 बजे से 2 बजे तक ओपीडी बन्द रखेंगे , कानून बनाने की मांग हेतु प्रदर्शन करेंगे , नारेबाजी करेंगे , मीडिया से संवाद करेंगे , विधायक , सांसद , मंत्री , उपायुक्त को ज्ञापन सौपेंगे । एक लाख मेडिकल के छात्र व रेजिडेंट डॉक्टर भी इसमें शामिल रहेंगे । वित्त सचिव डॉ स्वस्ति शर्मा व आइएमए महिला प्रदेश अध्यक्षा डा० वन्दना पूनिया के अनुसार विभिन्न सामाजिक वर्गों ने भी डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा की मांग को उचित बताया । आइएमए राज्य विशेषज्ञ संघ अध्यक्ष डॉ नरेंद्र तनेजा , सचिव डॉ संजय सिंगला , राज्य आइएमए महिला डॉक्टर्स की सचिव डॉ अनिता पंवार , भिवानी ब्रांच के सदस्य डॉ आरपी शर्मा , डॉ किरोड़ीमल गोयल , डॉ रमेश खासा , डॉ पंकज स्योराण , डॉ आनंद कुमार ने कहा कि डॉक्टरों के साथ आये दिन हो रही हिंसा को रोकने के लिए तुरन्त सशक्त कानून बने व उसे दृढ़ता से लागू किया जाए। अस्पतालों को सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया जाये , पुलिस सुरक्षा दी जाए , डॉक्टरों के खिलाफ हो रही हिंसा के निस्तारण हेतु फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाए । डेंटिस्ट डॉ कपिल शर्मा व जया शर्मा ने भी डॉक्टरों के साथ आये दिन हो रही हिंसा , मारपीट , अस्पतालों में लूटपाट व तोड़फोड़ की घटनाओं को शर्मनाक बताया और कहा कि किसी भी देश के लिए यह एक कलंकित कृत्य है । भय के माहौल में मरीज की जान नही बचाई जा सकती । सुरक्षा की मांग करना किसी भी नागरिक का मौलिक अधिकार है । आज पुनः जयवीर सिंह आर्य उपायुक्त भिवानी को प्रधानमंत्री महोदय के नाम मेल द्वारा ज्ञापन भेजा गया व कल दोबारा उनके माध्यम से प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन दिया जायेगा । सरकार द्वारा ये मांगे न माने जाने पर लंबी अवधि तक अस्पताल बन्द रखने पर चिकित्सक बाध्य होंगे ।

 

 

डॉ करन पूनिया

प्रदेश अध्यक्ष आइएमए हरियाणा

9812315035

Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन