Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

टीका उत्सव’ की विधिवत शुरुआत नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला से की गई । डॉक्टर जसप्रीत कौर

April 11, 2021 08:45 PM

पंचकूला, 11 अप्रैल- सत्यनारायण गुप्ता-

स्वास्थय विभाग पंचकूला की सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर रविवार को जिले में ‘टीका उत्सव’ की विधिवत शुरुआत नाडा साहिब गुरुद्वारा पंचकूला से की गई । इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ वीना सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएँ हरियाणा ने शिरकत की और गुरुद्वारा प्रबंधक समिति से मुलाकात करते हुए हर प्रकार से सहयोग देने की बात कही, जिस पर प्रबंधक कमेटी द्वारा टीकाकरण उत्सव में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया । उन्होंने कहा कि ‘‘आज 11 अप्रैल यानी ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत कर रहे हैं। यह ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानी बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक पुरे प्रदेश में चलेगा ।’’ इस उत्सव में डॉ जसजीत कौर, सिविल सर्जन पंचकूला, नोडल अधिकारी डॉ मीनू शासन, डॉ लक्ष्मी, डॉ विकास के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे । इसी प्रकार जिले में स्थापित की गयी अन्य सेशन साइट्स पर भी चिकित्सा अधिकारीयों की मौजूदगी में सरपंचो व समाजसेवियों द्वारा टीका उत्सव की शुरआत की गई ।

महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ वीना सिंह ने जनता से अपील की कि उन्हें प्रधानमंत्री जी द्वारा कहे गए इन चार बातों का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए - ‘ईच वन-वैक्सीनेट वन’’, ‘‘ईच वन-ट्रीट वन’’, ‘‘ईच वन-सेव वन’’ और ‘‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’’। ‘‘ईच वन वैक्सीनेट वन’’ अर्थात जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें। जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें। ‘‘ईच वन-सेव वन’’ अर्थात हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की रक्षा करे, हर व्यक्ति दूसरे व्यक्ति का बचाव करे।’’ चौथी अहम बात, किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोग करें। जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाएं। उन्होंने कहा इसी तरह जनभागीदारी से जागरूक रहते हुए, अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, हम एक बार फिर कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में सफल होंगे। ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है, इसमें हमें पर्सनल हाईजीन के साथ ही सोशल हाईजीन पर विशेष बल देना है ।

सिविल सर्जन पंचकूला डॉ जसजीत कौर ने बताया की जिले में 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक चलने वाले इस उत्सव में लगभग 24000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 12 सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, अर्बन डिस्पेंसरियों, आंगनवाड़ी केंद्रों, व स्कूलों को मिलाकर 24 टीकाकरण साइट्स का गठन किया गया है उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से ऊपर की आयु के लोगों को कोरोना से ज्यादा खतरा रहता है इसलिए वह बढ़-चढ़कर इस उत्सव में भाग लें और बड़ी संख्या में टीकाकरण करवाएं, ताकि कोरोना की इस वेव को ब्रेक लगाया जा सके और बताया की दोनों ही टिके पूर्ण रूप से सुरक्षित है । जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है इसलिए हमे टीकाकरण के बाद भी कोविड अप्रोप्रिएट बिहेवियर जैसे सामाजिक दुरी बना कर रखना, भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचना, मास्क का प्रयोग करना और बार बार साबुन से हाथ धोना जैसी चीजों का कड़ाई से पालन करना है ।'' याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की नियमित निगरानी करनी चाहिए । जैसे ही लोगों में इस बीमारी का कोई लक्षण पाया जाता है उन्हें तुरंत परीक्षण के लिए भिजवाएं , ताकि उन्हें बिना बिलम्व से उपचार प्रदान किया जा सके और कोरोना महामारी की रोकथाम की जा सके । उन्होंने उतसव में भाग लेने और कोविड दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने की लोगों से अपील की है ।

नोडल अधिकारी डॉ मीनू सासन ने बताया की उत्सव के पहले दिन 4 बजे तक 1634 लोगों का टीकाकरण किया जा चूका है और लोगों से कोविड महामारी की रोकथाम के लिए बड़ी संख्या में उत्सव में आकर टीकाकरण करवाने की बात कही ।

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा