Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

41 वे स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी l कटारिया ने

April 06, 2021 05:16 PM
पंचकूला, 6 मार्च--  कीर्ति गुप्ता -- केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री श्री रतनलाल कटारिया ने करोना महामारी को मात देने के उपरांत दिल्ली स्थित अपने निवास पर प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस पर समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी l कटारिया ने कहा की आज भाजपा के 18 करोड सदस्य, 300 से अधिक लोकसभा सदस्य, 95 राज्यसभा सदस्य, 1307 विधायक व 11 मुख्यमंत्री हैं l भाजपा इन 40 वर्षों में 2 सीट से 303 सीटों का सफर समय-समय पर प्राप्त कुशल नेतृत्व व कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से प्राप्त किया है l 
कटारिया ने कहा की करोना महामारी की दूसरी लहर में भी प्रधानमंत्री फ्रंट पर आकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी के अदम्य साहस, सोची-समझी रणनीति व तुरंत निर्णय लेने की क्षमता के परिणाम स्वरूप पिछले 1 वर्ष में करोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री जी ने न केवल टुकड़ों में 5 बजट दिए बल्कि 1 वर्ष के 365 दिनों में 110 मीटिंग करके राष्ट्र के समक्ष विभिन्न चुनौतियों को लेकर 110 मीटिंग करने का नया उदाहरण प्रस्तुत किया है l आज उनके कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी अपना 41 वां स्थापना दिवस मना रही है, प्रधानमंत्री जी ने इस करोना महामारी के वक्त में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण जी को सीधा आदेश दिया था कि जनता के ऊपर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगाना चाहिए l इस वर्ष  हमने न रिफॉर्म्स का रास्ता छोड़ा, बल्कि आत्मनिर्भर बनने का रास्ता अपनाया l हमने स्वास्थ्य क्षेत्र में, कृषि क्षेत्र में, ह्यूमन कैपिटल के क्षेत्र में, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किए हैं l देश ने एक नहीं दो साइक्लोन व भूकंप के अनेक झटकों का भी सामना किया है l प्रधानमंत्री जी ने थोड़े साधनों के साथ किस प्रकार बड़ी चुनौतियों का सामना किया है, वह इतिहास में आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा l
कटारिया ने कहा अब तक देश में 7.5 करोड़ करोना के टीके लगाए गए हैं जबकि 6.7 करोड़ टीके ब्रिटेन, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका समेत 84 देशों को दिए गए हैं, प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व  में करोना काल की आपदा को हमने अवसर में बदला l प्रयोगशालाओ की संख्या 1 से बढकर 2441 की और पीपीई किट,एन-95 मास्क व् वेंटिलेटर में हम आत्मनिर्भर बने l अपनी जरूरत पूरी करने के बाद हम इनका निर्यात करने लगे l जो कि आत्मनिर्भर भारत का परिचायक है l 
कटारिया ने कहा कहा कि टीकाकरण का मतलब यह कतई नहीं है कि करोना से बचाव के लिए सावधानियों की अनदेखी की जाए, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए 5 उपाय संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए टेस्टिंग (जाँच), संपर्कों का पता लगाना (ट्रेसिंग), उपचार करना (ट्रीटमेंट), कोविड-19  बचाव संबंधी सावधानियां और टीकाकरण का बेहद गंभीरता व प्रतिबद्धता के साथ उपयोग करना होगा l
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन