Tuesday, April 23, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

निगम अधिकारी हाउस की बैठक में पास किये गये विकास कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करे-,मेयर

March 08, 2021 07:46 PM

निगम अधिकारी हाउस की बैठक में पास किये गये विकास कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करे और यदि किसी कार्य में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे निगम आयुक्त व उन्हें बताये-   कुलभूषण गोयल,मेयर,पंचकूला  
पंचकूला,8 मार्च--- सत्यनारायण गुप्ता- नगर निगम के मेयर श्री कुलभूषण गोयल ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि वे शहर के सड़कों के रख-रखाव व घास लगाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करे और आगामी 15 मई तक यह कार्य पूर्ण करे। उन्होंने कहा कि यह कार्य बरसात से पहले-पहले आवश्यक करना होगा।
श्री गोयल आज सैक्टर-14 स्थित निगम कार्यालय में निगम के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये हाउस की बैठक में पास किये कार्यो की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस मौंके पर नगर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह भी मौजूद रहे।
मेयर नेे अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देश देते हुये कहा कि वे सुनिश्चित करे कि कार्यो में प्रयोग की जानी वाली सामग्री उच्च गुणवता की हो।  उन्होंने विभिन्न सैक्टरों की मार्किट में छोटे डस्टबीन की व्यवस्था करने की दिशा में भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बेसहारा पशुओं,कुत्तों व बांदरों की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने को गम्भीरता से लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को इस दिशा में शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
मेयर ने विभिन्न सैक्टरों के गाईड मैप,विज्ञापन,सामुदायिक केन्द्रों के नवीनीकरण,लाईटों,पंजाब से लगती सीमा पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था,स्थानीय बस सेवा के रूटों की सूची परिवहन विभाग को देने,भ्रमण के लिये बस खरीदना,गांव चण्डीकोटला में शमसानघाट,धर्मशाला,तालाब के कार्यो,विभिन्न सैक्टरों के पार्को के निर्माण,बैंच,झूलों व जिम की व्यवस्था,पेड़ों के टहनियों की कटाई,फायर की एनओसी,सोल्ड वेस्ट प्रबन्धन,रेहडी-फेडी वालों के एक स्थान पर जगह उपलब्ध करवाना,अवैध कब्जें,मोबाइल शौचालयों की खरीद,सुलभ शौचालय,स्वच्छता अभियान आदि पर गहन रूचि लेकर प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने निगम की जमीन में आने-जाने के लिये रास्तों की व्यवस्था करने, ।डत्न्ज् स्कीम,सड़कों,गलियों,सुरक्षा गेटों, अतिक्रमण,निगम के जमीन की निशानदेही,प्लास्टिक मुक्त व पोलीथीन के प्रयोग पर पाबन्दी,बागवानी,शहर के सौन्दर्यकरण,बांदरों की समस्या तथा जिला में निगम द्वारा करवाये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की।
इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने निगम द्वारा करवाये जा रहे विभिन्न कार्यो की विस्तार से मेयर को जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि हाउस की बैठक में पास किये गये कार्यो को निगम गम्भीरता से लेते हुये उन पर कार्य कर रहा है और निकट भविष्य में इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने आयेगें। उन्होंने शहरवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में भी सम्बन्धित अधिकारियों को निष्ठा,लग्न एवं ईमानदारी के साथ निर्धारित अवधि में विकास कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि सडकों की मरम्मत एवं गलियों के निर्माण का कार्य बरसात से पहले-पहले करना सुनिश्चित करे और इस सम्बन्ध में शीघ्र टैडर भी आमंत्रित करे।
इस अवसर पर बैठक में निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग,अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, डीएमसी श्री दीपक सूरा,कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहान,संजीव गुप्ता,सलाहकार नगर योजना स्वाति आनन्द, पार्षद सुरेश वर्मा,पर्यावरण सलाहकार प्रियंका चैहान,वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री धर्मपाल,एस.डी.ओ अरविन्द,जैड टी0ओ राजन मित्तल तथा सी0टी0एल प्रदीप,  सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा