Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

दानवीर एवं उदारचेता स्वर्गीय सेठ किरोड़ीमल जी की जयन्ती के अवसर पर स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी मे उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर उनको याद किया गया

January 15, 2021 07:39 PM
भिवानी, 15 जनवरी -- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--। दानवीर एवं उदारचेता स्वर्गीय सेठ किरोड़ीमल जी की जयन्ती के अवसर पर स्थानीय वैश्य महाविद्यालय भिवानी मे उनकी प्रतिमा के समक्ष  पुष्प अर्पित कर  उनको याद किया गया ।स्मृति समारोह का आयोजन महाविद्यालय प्रांगण में बड़ी धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट,सेठ किरोडीमल ट्रस्ट व वैश्य महाविद्यालय प्रबंधसमिति के पदाधिकारियों द्वारा सेठ किरोडीमल की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर  उनके समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया गया ।
    कार्यक्रम में मुख्य रुप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट शिवरतन गुप्ता, महासचिव पवन कुमार बुवानीवाला, वैश्य महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के प्रधान अजय गुप्ता, सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मनीष सिंघानिया, जितेन्द्र गोयल अधिवक्त्ता, नरेश मोडा, डाॅ0 सतबीर सिंह घणघस, आनन्द बासिया, ओमप्रकाश परमार अधिवक्त्ता, विनोद अमरोदिया, चन्द्र प्रकाश वर्मा अधिवक्त्ता, सीताराम, पदम शर्मा, प्राचार्या डाॅ0 सुधा रानी, काॅलेज युनियन के प्रधान डाॅ0 नरेन्द्र सिंह, एन.सी.सी. अधिकारी डाॅ0(कैप्टन) अनिल कुमार तंवर एवं वैश्य महाविद्यालय के डिपार्टमेन्ट आॅफ मैनेजमेन्ट एवं कम्पयूटर साईंस की डायरेक्टर डाॅ0 प्रोमिला सुहाग ने शिरकत की। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेठ किरोड़ीमल जी के जीवन एवं शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एडवोकेट बाबू  शिवरत्न गुप्ता  ने कहा कि सेठ किरोडी मल जी ने अपना पूरा जीवन लोगों की भलाई व सामाजिक कार्यों को समर्पित किया उन्होने भिवानी में अनेको शिक्षण संस्थाओं को स्थापित कर शिक्षा के उत्थान में अपना अहम योगदान दिया । उनकी समाजिक एवं शिक्षण गतिविधियों में   महत्वपूर्ण भूमिका रही। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के महासचिव  एवं प्रसिद्ध समाजसेवी पवन बुवानीवाला ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेठ किरोडी मल जी देश की धरोहर थे । आज उनके द्वारा स्थापित अनेकों संस्थाओं के माध्यम से  निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के अनेकों प्रकल्प चलाए जा रहे हैं। वैश्य महाविद्यालय प्रबंधसमिति के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि सेठ किरोडी मल जी ने सच्चे अर्थों में समाजसेवा के साथ साथ हर वर्ग के लोंगो के जीवन स्तर को ऊँचा उठाने का कार्य किया उन्होंने पुरे भारत वर्ष में अनेकों स्थानो पर आमजन के लिये धर्मशाला, मंदिर एवं शिक्षण संस्थाओं का निर्माण करवाया जिसका लाभ आज भी लोंगो को मिल रहा है । वहीं सेठ किरोड़ीमल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी  समाजसेवी मनीष सिंघानिया ने भी सेठ किरोडी मल जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सेठ जी वास्तव में समाजसेवा के पुरोधा थे उनके द्वारा देशहित में किए गए कार्यो को कभी भुलाया नहीं जा सकता। अधिवक्त्ता जितेन्द्र गोयल ने कहा कि सेठ किरोड़ीमल जी ने सदैव जनहित के कार्यो को करते हुए सभी वर्गो के लिए कार्य किए, उनके द्वारा किए गये जनसेवी कार्यो को भुलाया नहीं जा सकता।    
    कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या डाॅ0 सुधा रानी ने कार्यक्रम में पधारें   अतिथियो का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में वैश्य महाविद्यालय परिवार के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे ।
 
 

 

  •  

 


 

 

  • ,
  • or

 

 
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*