पंचकूला 15 जनवरी--- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की निदेशक डा. अनुपमा की अध्यक्षता में जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पंचकूला के अलावा अम्बाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर व करनाल के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
निदेशक ने बताया कि भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय के अनुसार खुले में शौच मुक्त हरियाणा राज्य अब ओडीएफ प्लस की ओर अग्रसर है। अब गंावों को भी ओडीएफ प्लस में शामिल कर अन्य पहलुओं पर विस्तार से अवगत करवाया जाए ताकि स्वच्छ भारत ग्रामीण को मूर्तरूप दिया जा सके। उन्होंने ठोस एंव तरल कचरा प्रबंधन, शामुदायिक शौचालयों के उचित प्रबंधन, शौचालयों की रेटरोफिटिंग, प्लास्टिक के प्रबंधन आदि पर बल दिया जाए।
उन्होंने पंचकूला के गांव गणेशपरु व यमुनानगर के गांव सैदपुर में निरीक्षण के दौरान पाई गई स्वच्छता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अन्य गांवों को इनसे प्रेरणा लेकर कार्य करना चाहिए ताकि वे भी राॅल माॅडल बन सके। उन्होंने कहा कि ओडीएफ प्लस के लिए प्रशिक्षण दिया जाए ताकि इन अपशिष्ठों का सही तरीके से निस्पादन किया जा सके।