बढती सर्दी के मौसम को देखते हुए कोरोना सक्रमण से बचनें के लिए रखे ख्याल । पचंकूला पुलिस
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बतलाया पचंकूला पुलिसनें बढती सर्दी को देखते हुए कहा कि इस सर्दी के मौसम में आपको सर्तकता की जरुरत है । ताकि इस महामारी कोरोना के सक्रमण से बच सकें । जो पचंकूला पुलिस की टीम कोराना से बचनें के लिए समय समय पर फ्री मास्क वितरित करके व शहरी ग्रामीण क्षेत्र में कोराना महामारी के सक्रमण से बचनें लिए जागरुक कर रही है तथा इसके अतिरिक्त सरकार के द्वारा कोराना महामारी के द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशो की उल्लघंना करनें वालो पर कार्यवाही की जा रही है । जो कि पचंकूला पुलिस नें बिना मास्क पहननें वाले के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अब तक बिना मास्क के 17910 लोगो के चालान कर चुकी है । जो चालान की राशि 500 रुपये प्रति चालान है । जो कि कुल राशि 8955000/- रुपयें हुई है ।
1. कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का ख्याल रखें जरूरी ।
2. फेस मास्क प्रयोग करें व सही तरीके से प्रयोग करें ।
3. छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढंकें ।
4. अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें ।
Public Relations Officer