Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

कोविड़ 19 के तहत जारी किए गए नियमों की पालना के लिये रेल यात्रियों को जागरुक करेगा देनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ-महाबीर डालमिया* *रेलवे बोर्ड द्वारा भिवानी से तीन और गाड़ियों के चलाए जाने पर संघ ने जताई खुशी*

November 30, 2020 08:38 PM
*कोविड़ 19 के तहत जारी किए गए नियमों की पालना के लिये रेल यात्रियों को जागरुक करेगा देनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ-महाबीर डालमिया*                         *रेलवे बोर्ड द्वारा भिवानी से तीन और गाड़ियों के चलाए जाने पर संघ ने जताई खुशी*                                         भिवानी 30 नवंबर- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो--  रेलवे द्वारा  यात्रियों की सुविधा हेतु  रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी। इसी के तहत  भिवानी से तीन और गाड़ियों के चलाए जाने पर देनिक रेल यात्री जनकल्याण संघ ने  खुशी जताई हैं संघ के प्रधान महाबीर डालमिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा 1दिसंबर  से 31 दिसंबर तक भिवानी के रास्ते तीन सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू किया जा रहा हैं इनमें दिल्ली-भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल गाडी संख्या 04731, दिल्ली-भटिण्डा प्रतिदिन  रेलसेवा  दिल्ली से 14.00 बजे रवाना होकर 21.15 बजे भटिण्डा पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04732, भटिण्डा-दिल्ली प्रतिदिन स्पेशल  रेलसेवा भटिण्डा से 05.00 बजे रवाना होकर 12.15 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली किशनगंज, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ, सापला, रोहतक जं., कलानौर कलां, भिवानी, बवानी खेडा, हांसी, सतरोड, हिसार, मंडी आदमपुर, भट्टू, डींग, सिरसा, कालांवाली एवं रामां स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 
इस रेलसेवा में थर्ड एसी, वातानुकुलीन कुर्सीयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।किसान एक्सप्रेस का भिवानी आने का समय सुबह 9 बजे आ कर 9:30 बजे देहली के लिए रवाना होगी
इसी प्रकार सायकाल यह गाड़ी  भिवानी 4 बजकर 30 मिनट पर आकर 4 बजकर 55 मिनट पर भटिंडा के लिए रवाना होगी
*अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल  गाडी संख्या 09611* अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक  प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक  1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक  प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, कालांवाली, भटिण्डा, गंगसर जैतु, कोटकपुरा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।
*अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाडी संख्या 09613,* अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।      उन्होने रेलवे बोर्ड से मांग करते हुए कहा कि एकता एक्सप्रेस व
सिरसा एक्सप्रेस गाड़ियों को नियमित रूप से चलाने व हर गाड़ी के समय पर जरनल टिकट  खिडकी खोले जाने की मांग की। डालमिया ने कहा देनिक रेल यात्रियों की धुरी कहे जाने वाली भिवानी से चलकर चंडीगढ़ के रास्ते कालका को जाने वाली  गाड़ी संख्या 14795 /  96 एकता एक्सप्रेस व सिरसा से चलकर तिलक ब्रिज जाने वाली14085  / 86 सिरसा एक्सप्रेस का संचालन आज तक बंद है जिसके कारण इन गाड़ियों में देनिक यात्रा करने वाले सरकारी कर्मचारीयो,व्यापारीयो व   हाईकोर्ट के कार्य से नियमित रूप   से यात्रा करने वाले यात्रीयो को जहाँ एक और बहुत आर्थिक हानि हो रही हैं वही उनको इसके साथ साथ मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा हैं ।                उन्होँने कहा कि कोरोना के चलते कोविड़ 19 के तहत जारी किए गए नियमों की पालना के लिए  रेल यात्री जनकल्याण संघ के सदस्य  रेल यात्रियों को जागरुक करेगा ताकि इस महामारी के प्रसार को रोका जा सके। रेल यात्री जनकल्याण संघ क्षेत्र प्रभावित हुआ है जिसके चलते इतिहास में पहली बार पूरे देश में रेल सेवा प्रभावित हुई है अब  धीरे धीरे अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं इसी के तहत भिवानी में भी दो सवारी गाड़ियों  गोरखधाम एक्सप्रेस व कालिंदी  एक्सप्रेस  का संचालन शुरु हो चुका हैं  इसी के चलते देनिक रेल यात्री जनकल्याण ट्रस्ट आपके माध्यम से ये मांग करता हैं की यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए जनहित में इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से नियमित रूप से चलाया जाए व इसके साथ साथ गोरखधाम एक्सप्रेस व कालिंदी  एक्सप्रेस  के जाने के समय जरनल टिकट खिड़की को भी शूरू किया जाए उन्होंने कहा की जागरुकता अभियान में देनिक रेल यात्री जनकल्याण के सदस्यों  रामप्रसाद राठोड,रमेश भोला,ललित शर्मा, प्रदीप भार्गव नवीन गुप्ता की टीम समय समय पर यात्रियों को कोविड-19 के नियमों की पालना के लिये जागरुक करेंगी।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा