Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

मजबूत राष्टï्र के निर्माण में शिक्षा का है सबसे अमूल्य योगदान, आरकेएसडी संस्थान निभा रहा है दायित्वों की बड़ी जिम्मेदारी : राज्यमंत्री कमलेश ढांडा राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने किया आरकेएसडी महाविद्यालय के मुख्यद्वार और संगोष्ठïी कक्ष का उद्घाटन

November 24, 2020 08:11 PM

कैथल, 24 नवंबर- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक बहुत ही आवश्यक साधन है। शिक्षा हमारी अच्छा अध्ययन कर्ता बनने में मदद करती है और जीवन के हर पहलू को समझने के लिए सूझ-बूझ को विकसित करती है। यह सभी मानव अधिकारों, सामाजिक अधिकारों, देश के प्रति कर्तव्यों और दायित्वों को समझने में भी हमारी सहायता करती है। मजबूत राष्टï्र के निर्माण में शिक्षा का सबसे अधिक योगदान होता है।
राज्य मंत्री कमलेश ढांडा मंगलवार को आरकेएसडी महाविद्यालय के मुख्यद्वार और संगोष्ठी कक्ष का उद्घाटन करने उपरांत मंच पर संबोधित कर रही थी। राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने अपने निजी कोष से 21 लाख रुपये कॉलेज को देने की घोषणा भी की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे कैथल की पावन धरा पर राधा कृष्ण सनातन धर्म संस्थान की सेवा-सहयोग करने और अपने विचार रखने का मौका मिला। संस्था के संस्थापक परम श्रद्धेय सेठ मक्खन लाल की प्रेरणा से शिक्षा और व्यक्तित्व के विकास में संस्थान का उल्लेखनीय योगदान रहा है। जहां एक तरफ शिक्षा व्यक्ति और समाज के निर्माण में अहम् भूमिका निभाती हैं, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्र निर्माण में शिक्षा का सबसे अमूल्य योगदान होता है। आर.के.एस.डी. संस्था ने अपने सभी दायित्वों को बड़ी जिम्मेदारी के साथ निभाया है।  इस संस्थान से शिक्षित और संस्कारित होकर निकले छात्रों ने सभी क्षेत्रों में परचम लहराया है। आर. के एस. डी. संस्था इसमें अपनी निर्णायक भूमिका का निर्वाह 66 वर्षों से कर रही है और हमारी परंपराओं और मूल्यों को निरंतर विकसित कर रही है।
उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार शिक्षा को लेकर प्रतिबद्धता से काम कर रही है। देश की मजबूती के लिए प्रधानमंत्री ने राष्टï्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की है और उनकी सिफारिशों को लागू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य भी बन गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 3 साल से लेकर 6 साल तक के बच्चों के लिए 4000 प्ले स्कूल खोले जा रहे हैं, जिनमें से 1135 पर काम शुरू हो गया है। अब सभी आंगनवाडियों को हाईटैक बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सुविधा और अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने के लिए 112 नए संस्कृति मॉडल स्कूल खोल रही है। सरकार लड़कियों की शिक्षा को लेकर संजीदगी से काम कर रही है। एक साल में लड़कियों के लिए 15 नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं, रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राजौंद में लड़कियों के कॉलेज की सौगात भी दी। पिछले 6 साल में 67 नए सरकारी कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 42 लड़कियों के कॉलेज हैं।   राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्राओं के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना के तहत मुफ्त परिवहन सुविधा दे रही है।  कक्षा 6वीं से 12वीं तक की छात्राओं को हर महीने 6 सैनेटरी पैड का पैकेट मुफ्त देने का निर्णय लिया है। सरकार समाज के सभी वर्गों को ध्यान में रखकर विकास की योजनाएं बना रही है। धन के अभाव में प्रतिभा दबी न रहे, इसलिए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत रेवाड़ी और पंचकूला में सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए रहने, खाने व स्टेशनरी के मुफ्त सुविधायुक्त कोचिंग सेंटर्स खोले गए हैं। इनके 25 छात्रों का आई.आई.टी. और 72 विद्यार्थियों का नीट में चयन हुआ है। सरकार ने दो और सेंटर खोलने का निर्णय लिया है. इसके साथ-साथ विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए महाविद्यालयों में पासपोर्ट बनवाने की सुविधा शुरू की गई है।
इस मौके पर तुषार ढांड, समिति के प्रधान साकेत मंगल एडवोकेट, अश्विनी शोरेवाला, नरेश शोरेवाला, पंकज बंसल, सुनील चौधरी, श्याम बंसल, नवनीत गोयल ऐडवोकेट, डॉ. पी सी मित्तल, प्रो. एस सी कौशिक, प्राचार्य डा संजय गोयल, दिलावर सिंह, जंगीर सिसला, नरेश, रोहन मित्तल एवं अन्य पदाधिकारी, प्राध्यापक वर्ग एवं सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*