Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

कांग्रेस के दलित विधायकों ने योगेश्वर दत्त के आरक्षण विरोधी बयान पर जताई आपत्ति कहा- बरोदा में दलित और पिछड़ा वर्ग करेगा योगेश्वर का पूर्ण बहिष्कार दलित और पिछड़ों के हक़ों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करके बांटने की राजनीति कर रहे हैं योगेश्वर- गीता भुक्कल

October 22, 2020 09:11 PM
 
कांग्रेस के दलित विधायकों ने योगेश्वर दत्त के आरक्षण विरोधी बयान पर जताई आपत्ति
कहा- बरोदा में दलित और पिछड़ा वर्ग करेगा योगेश्वर का पूर्ण बहिष्कार
दलित और पिछड़ों के हक़ों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी करके बांटने की राजनीति कर रहे हैं योगेश्वर- गीता भुक्कल
बरोदा में बांटने की राजनीति को किसान, मजदूर, अगड़े, पिछड़े और दलित एकजुटता से देंगे मुंहतोड़ जवाब- गीता भुक्कल 
 
 
गोहाना (सोनीपत) 22 अक्टूबर  :-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- बरोदा का दलित और पिछड़ा वर्ग बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त का पूर्ण बहिष्कार करेगा। चुनाव में बंटवारे की राजनीति के तहत योगेश्वर दलित और पिछड़ों के अधिकारों के ख़िलाफ़ बयानबाज़ी कर रहे हैं। ये कहना है कि कांग्रेस के दलित विधायकों का। आज गोहाना में पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दलित विधायकों गीता भुक्कल, शकुंतला खटक, बलबीर वाल्मीकि जयवीर वाल्मीकि और वरूण मुलाना ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस मौक़े पर उन्होंने योगेश्वर दत्त के एक ट्वीट और दो दिन पहले दिए आरक्षण विरोधी बयान पर कड़ी आपत्ति जताई।
 
पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि ख़ुद स्पॉर्ट्स कैटेगरी के तहत आरक्षण का लाभ लेकर डीएसपी पद और आर्थिक मदद लेने वाले योगेश्वर दत्त का दलित और पिछड़ों के आरक्षण पर उंगली उठाना दुर्भाग्यपूर्ण है। योगेश्वर दत्त ने कई बार अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता को जगजाहिर किया है। पिछले दिनों एक ट्वीट और दो दिन पहले अपने बयान में उन्होंने दलित और पिछड़ों के आरक्षण को ख़त्म करने की बात कही। पूरा दलित समाज और पिछड़ा वर्ग इसकी निंदा और विरोध करता है। खरखौदा से विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि आरएसएस अक्सर आरक्षण को ख़त्म करने की बात करती रहती है। योगेश्वर दत्त उसी मुहिम को आगे बढ़ाना चाहते हैं। अगर ग़लती से ऐसी मानसिकता के लोग विधानसभा पहुंच गए तो इनका मक़सद लोगों की सेवा नहीं बल्कि अपनी मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। 
 
गीता भुक्कल ने कहा कि योगेश्वर दत्त आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात तो करते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता है कि देश में सबसे पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया था। ईबीपीजी और एसबीसी दो ऐसी कैटेगरी बनाई गई थी जिसमें सामान्य वर्ग की जातियों के ग़रीबों को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार ने बिना दलित और पिछड़ों के आरक्षण में कटौती किए अन्य वंचितों को आरक्षण का लाभ पहुंचाया था। किसी भी दलित या पिछड़े ने इस न्यायसंगत व्यवस्था का विरोध नहीं किया था। लेकिन बीजेपी सरकार ने सत्ता में आते ही आर्थिक आधार पर दिए गए दोनों आरक्षण को ख़त्म करने का काम किया। इतना ही नहीं दोनों कैटेगरी के तहत जारी भर्ती प्रक्रियाओं को भी बीजेपी ने रद्द कर दिया और सामान्य वर्ग के ग़रीब युवाओं को रोज़गार से वंचित रखा। योगेश्वर, बीजेपी या आरएसएस का मक़सद आर्थिक आधार पर आरक्षण देना नहीं बल्कि सभी वर्गों का आरक्षण ख़त्म करना है। इसलिए अब समाज के हर दबके को तय करना है कि ऐसे लोगों को वोट दिया जाए या इनका बहिष्कार किया जाए। 
 
कांग्रेस विधायकों ने कहा कि योगेश्वर दत्त जानबूझकर चुनाव में दलित और पिछड़ों के विरोध का नारा देकर समाज में बंटवारे की राजनीति कर रहे हैं। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि बंटवारे की ये राजनीति अब और नहीं चलेगी। बरोदा समेत पूरे हरियाणा में 36 बिरादरी का भाईचारा इतना मजबूत है कि वो बंटवारे की इस राजनीति का मुंहतोड़ जवाब देगा। अन्याय के ख़िलाफ़ इस लड़ाई में तमाम किसान, मजदूर, ग़रीब, अगड़े, पिछड़े और दलित एकजुट हैं।
 
आपको बता दें कि पत्रकार वार्ता में वरिष्ट दलित नेता जगशेर नूरणखेड़ा, सुधीर चौधरी, रवि इंदौरा, जयपाल बुटाना, सतपाल धानक, बलवान रंगा, धुलाराम डूम, सुशील धानक, मनोज बागड़ी, सतीश बंधू, रीना वाल्मीकि, प्रमोद सिंहपुरा, विरेंद्र खरकिया, राजेश बोहत, अजय वैद आदि कई नेता मौजूद थे।
 
 
 
 
 
ReplyForward
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*
देश की शांति को जो लोग बिगाडना चाहते हैं ऐसे लोगों को ये देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा-गृह मंत्री अनिल विज*