Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश मुठभेड़ के उपरान्त अवैध हथियारों सहित हरियाणा पुलिस सोनीपत ने किया गिरफतार

October 20, 2020 09:23 PM
चंडीगढ़ -20 अक्तूबर--- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव के आदेशानुसार समस्त हरियाणा पुलिस ने ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाशों की धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है। इसी के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक सोनीपत जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार जिले के मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ की पुलिस ने गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त अवैध हथियारों सहित गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान जिला सोनीपत का रहने वाला है।
सहायक पुलिस अधीक्षक सोनीपत निकिता खट््टर ने मीडिया कर्मियो को सम्बोधित करते हुये बताया कि मादक पदार्थ निरोधक स्टाफ प्राभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार अपनी पुलिस टीम जिसमें उ0नि0 नरेश कुमार, उ0नि0 योगेन्द्र, स0उ0नि0 यशवीर व विनोद के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0 रोड़ जाहरी बाईपास की सीमा में मौजूद था कि इन्हंे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि गुरूग्राम पुलिस का वांछित बदमाश दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान अवैध हथियारों एवं प्लेटिना मोटरसाईकिल सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की फिराक में घुम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त बदमाश को धर दबोचने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया। जो सरकारी गाड़ी में जा लगा। जवाबी कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा रूकने की चेतावनी दी लेकिन उसके उपरान्त भी ना रूकने पर फायर किया बदमाश के पैर में गोली लगने के उपरान्त धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल व चार जिन्दा कारतूस मिले। इस घटना का शस्त्र अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया। इसके उपरान्त उक्त बदमाश को उपचार के लिये पी0जी0आई0एम0एस0 रोहतक में दाखिल करवाया गया है।
अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि दीपक पुत्र जगबीर निवासी पांची जाटान ने लगभग 2/3 महीने पहले गुरूग्राम स्थित पालम विहार के क्षेत्र में अपने साथियों के साथ मिलकर निरीक्षक सोनू मलिक को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया था। उसके उपरान्त उक्त बदमाश फरार चल रहा था। गिरफतार आरोपी वर्ष 2020 में थाना गन्नौर में दर्ज एक लड़ाई झगड़े एवं जान से मारने की धमकी देने की घटना में भी संलिप्त रहा है। इसके अतिरिक्त लगभग आधा दर्जन हत्या प्रयास, जान से मारने की धमकी व अन्य अपराधिक घटनाओ मे संलिप्त रहा है। मामले की विवेचना जारी है।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया