Friday, April 19, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि University Grants Commission (UGC) के फाइनल ईयर की परीक्षाओं को कराने का फैसला बिल्कुल सही है

August 28, 2020 09:51 PM

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते शिक्षा बड़ी बुरी तरह से प्रभावित हुई है।यह महामारी खासतौर पर परीक्षाओं पर बड़ा असर डाल रही है।मसलन, इसके चलते परीक्षाएं नहीं हो पा रही हैं।आलम यह है कि स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के आगे की क्लास में प्रमोट करना पड़ रहा है।वहीं, जहां स्कूलों, कॉलेजों का यह हाल है वहीं विश्वविद्यालयों में भी ऐसी ही कुछ स्थिति है।यहां भी फाइनल ईयर यानि अंतिम ईयर के स्टूडेंट्स को छोड़कर पिछले ईयर के स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा के ही आगे के ईयर में प्रमोट किया जा रहा है।वहीं, फाइनल ईयर वाले स्टूडेंट्स भी बिना परीक्षा के ही पास होना चाहते हैं।उनका कहना है कि उन्हें भी बिना परीक्षा के ही पास किया जाए।इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है और याचिका दी है कि कोरोना महामारी को देखते हुए उनके आंतरिक मूल्यांकन या पिछले प्रदर्शन के आधार पर उनका रिजल्ट निकाल दिया जाए।लेकिन इनकी बात बनी नहीं।

दरअसल, आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की और सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि University Grants Commission (UGC) के फाइनल ईयर की परीक्षाओं को कराने का फैसला बिल्कुल सही है।फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को यूं ही बिना परीक्षा के पास नही है किया जा सकता।साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि राज्य सरकारों को भी बिना परीक्षा छात्रों को पास करने का कोई अधिकार नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय के अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित करानी जरूरी हैं।हां ये अलग बात है महामारी से पैदा हो रही स्थितियों को देखते हुए परीक्षाओं को टाला जा सकता है लेकिन रद्द नहीं किया जा सकता।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो राज्य 30 सितम्बर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा कराने के इच्छुक नहीं हैं, उन्हें यूजीसी को इसकी जानकारी देनी होगी।वह आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत महामारी को देखते हुए परीक्षाएं आगे बढ़ा सकते हैं और यूजीसी से सलाह लेेेकरतब परीक्षाओं की तारीख तय कर सकते हैं।

बता दें कि UGC द्वारा 6 जुलाई, 2020 को देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाओं को अनिवार्य रूप से 30 सितंबर, 2020 तक पूरा करने से सम्बन्धित सर्कुलर जारी किया गया था।तबसे इसे लेकर विरोध जारी है। देश भर के अलग-अलग संस्थानों के 31 छात्रों ने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

इन जजों ने की सुनवाई…

सुप्रीम कोर्ट में अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के मामले में सुनवाई न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह की खंडपीठ ने की।

Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन