Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

पुलिस मुठभेड़ के उपरान्त 25 हजार रूपये का ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश अपने साथी सहित चढा पुलिस के हत्थे

August 12, 2020 09:59 PM
सोनीपत 12 अगस्त।-- अग्रजन पत्रिका ब्यूरो-- जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने मुठभेड़ के उपरान्त 25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को साथी सहित गिरफतार किया गया है। गिरफतार आरोपी कुनाल पुत्र विजय निवासी जैनपुर टिकौला हाल शिव कालोनी देवडू रोड़ सोनीपत व अनुज उर्फ काला पुत्र बलजीत निवासी ईसराना जिला पानीपत का रहने वाला है।
      पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये बताया कि सी0आई0ए0-1 स्टाफ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी0टी0र रोड़ पर मौजूद था कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि 25 हजार रूपये का ईनामी बदमाश कुनाल पुत्र विजय निवासी शिव कालोनी सोनीपत अपने साथी अनुज उर्फ काला पुत्र बलजीत निवासी ईसराना जिला पानीपत के साथ अवैध हथियारों सहित वरना कार नंबर एच0आर0 26बी0एक्स0-9544 में ईधर से आने वाले है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये आरोपियांे को गिरफतार करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किये पुलिस टीम द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुये पूरी सतर्कता के साथ आरोपियों को धर दबोचा। घटना के दौरान अरोपी कुनाल पुत्र विजय गोली लगने के कारण घायल हो गया। आरोपियों के कब्जा से दो अवैध देशी पिस्तौल पांच जिन्दा कारतूस मिले। इस घटना का थाना मुरथल में अभियोग दर्ज किया गया।  
अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि आरोपी अनुज उर्फ काला पुत्र बलजीत गांव इसराना जिला सोनीपत का आपराधिक विवरण
1. वर्ष 2017 में गांव इसराना में ही लड़ाई झगड़े का केस दर्द हुआ जिसमें गिरफ्तार हो चुका है
2. वर्ष 2018 में थाना जुलाना जिला जींद में अवैध शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज अदालत से जमानत पर है
3. करीब 1 माह पहले अपने साथियों बिट्टू निवासी बरोणा व कुनाल पंडित निवासी सोनीपत के साथ मिलकर मांडी मोड इसराना से रात के समय एक सिल्वर कलर की इनोवा गाड़ी छीनी थी, गिरफ्तारी बकाया है
4. करीब 10 दिन पहले रात के समय करीब 11.00 बजे अपने साथी कुणाल पंडित निवासी सोनीपत के साथ मिलकर पिस्टल पॉइंट पर इसराना से एक सफेद कलर की वरना गाड़ी छीनी थी, गिरफ्तारी बकाया है
आरोपी कुनाल पुत्र विजय निवासी जैनपुर टिकोला थाना मुरथल हाल गली नंबर 3 शिव कॉलोनी देवडू रोड सोनीपत का आपराधिक विवरण
1. वर्ष 2017 में अपने साथियों अंकित उर्फ लड्डू, मनजीत निवासी जाहरी, परमिता निवासी सोनीपत, गोरी निवासी कालूपुर के साथ मिलकर बाबा सिनेमा के पास दिन के समय करीब 5,6 बजे सायं आदर्श नगर के लड़के को चाकू मारकर घायल किया था जिसमें गिरफ्तार हो चुका है
3. वर्ष 2017 में ही अपने साथी सुमित निवासी गांव कुराड के साथ मिलकर दिन के समय क्लास टाइम में आईटीआई सोनीपत में मोहित निवासीभटगांव को पेट में देसी पिस्तौल से गोली मारी थी गिरफ्तार हो चुका है
4. वर्ष 2018 में मनीष वासी जटवाड़ा के घर में घुसकर गाली गलोज व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज इस वारदात में हिमांशु राजपूत, हर्ष पंडित निवासी शिव कॉलोनी व जितेंद्र राठी निवासी सोनीपत भी शामिल थे गिरफ्तार हो चुका है कोर्ट से जमानत पर है
5. वर्ष 2018 में सोनीपत जेल में मोबाइल व सिम पहुंचाने के संबंध में दो मुकदमे दर्ज हैं
7.दिनांक 22 मई 2020 को अपने साथी बिट्टू वासी बरोणा के साथ मिलकर समय करीब रात 11.00 बजे कुराड बाईपास सोनीपत पर भोलू निवासी जाहरी, मनीष वासी जटवाड़ा पर गोलियां चलाई थी जिसमें भोलू की मौके पर ही मृत्यु व मनीष घायल हुआ था गिरफ्तारी बकाया है
8. करीब 2 माह पहले अपने साथियों मनीष निवासी भटाना सौरव निवासी भटाना बिट्टू निवासी बरोणा विजयंत निवासी यूपी हाल बवाना के साथ मिलकर सुबह करीब 6,7 बजे गांव कानौंधा जिला झज्जर में एक घर में घुसकर गोलियां चलाई थी जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हुई थी व एक घायल गिरफ्तारी बकाया है
9.करीब 1 माह पहले अपने साथियों बिट्टू निवासी बरोणा सुमित, पिंटू गुज्जर व पिंटू गुर्जर के भाई व अन्य 5,6 के साथ मिलकर दिन के समय करीब 11बजे गांव भुपानी जिला फरीदाबाद में फायरिंग की थी, गिरफ्तारी बकाया है
10. करीब 25 दिन पहले अपने साथियों बिट्टू बरोणा वह अनुज उर्फ काला निवासी इसराना के साथ मिलकर रात के समय मांडी मोड इसराना से एक इनोवा गाड़ी छीनी थी, गिरफ्तारी बकाया है
करीब 10 दिन पहले अपने साथी अनुज उर्फ काला निवासी इसराना के साथ मिलकर रात के समय पिस्टल पॉइंट पर इसराना से एक सफेद कलर की वरना गाड़ी छीनी थी, गिरफ्तारी आरोपियों को न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है।
...............................................................फोटो संलग्न है।
दूसरी घटना में:-जिले के सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये के ईनामी बदमाश को अवैध हथियारो सहित गिरफतार किया है गिरफतार आरोपी गगनदीप उर्फ बोबी पुत्र यशपाल निवासी गढी घसीटा शहर सोनीपत का रहने वाला है।
    पुलिस अधीक्षक सोनीपत श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारो को सम्बोधित करते हुये बताया कि सी0आई0ए0-1 स्टाफ सोनीपत में नियुक्त स0उ0नि0 अनिल कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में औधोगिक क्षेत्र सोनीपत की सीमा में मौजूद था कि इन्हे अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि 25 हजार रूपये का ईनामी एंव शातिर बदमाश अवैध हथियारों सहित किसी अपराधिक घटना को अन्जाम देने की घटना में घुम रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्यवाही करते हुये उक्त ईनामी बदमाश को धर दबोचा। तलाशी लेने पर इसके कब्जा से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस मिला। इस घटना का थाना शहर सोनीपत में अभियोग दर्ज किया गया।
    अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि गगनदीप उर्फ बोबी ने दिनांक 20.11.2015 को ककरोई रोड़ सोनीपत में सतबीर पुत्र हरदेवा व सोमबीर निवासी देवनगर के साथ मामूली कहासूनी पर चाकू मारकर घायल किया था। घटना में बीच बचाव करने आए सुशील पुत्र प्रमानन्द निवासी दहिया कालोनी सोनीपत की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। घटना में समय से ही फरार चल रहा था। आरोपी पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
 
 
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*
देश की शांति को जो लोग बिगाडना चाहते हैं ऐसे लोगों को ये देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा-गृह मंत्री अनिल विज*