Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

शहर में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है

August 07, 2020 09:56 PM
चंडीगढ़-- अग्रजन पत्रिका सत्यनारायण गुप्ता- 
शहर में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ रही है। शुक्रवार को प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने डेली वार रूम में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने को लेकर अधिकारियों से बैठक की। इस दौरान प्रशासक ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले 6 दिन के लिए शहर की प्रमुख मार्केट्स में ऑड-ईवन सिस्टम लागू कर दिया।
 
ऑड-ईवन सिस्टम से खुलने वाली मार्केट्स में कृष्णा मार्केट, सेक्टर 41, पुराना पीएनबी बैंक/ बिहारी गारमेंट के पास बाजार क्षेत्र, बुड़ैल चौक, शास्त्री मार्केट, सेक्टर 22, पटेल मार्केट, सेक्टर 15, सेक्टर 8 आंतरिक बाजार, आजाद मार्केट, सेक्टर 20, पैलेस मार्केट, सेक्टर 20, बूथ मार्केट, सेक्टर 21, पालिका बाजार, सेक्टर-19, सदर मार्केट, सेक्टर 19, जनता मार्केट, सेक्टर 27 शामिल हैं। वहीं, सेक्टर 43 में स्कूटर रिपेयर मार्केट हर रविवार को बंद रहेगी। सेक्टर-२२ में मोबाइल बाजार की कुछ दुकानों को अगले छह दिनों के लिए प्रशासन ने बंद करने का आदेश दे दिया है। इन दुकानों में एससीओ 1010-11- राधा मार्केट, एससीओ 1030-31- अटारी मार्केट, एससीओ 1004- स्वीटी मार्केट, एससीओ 1003-04 शामिल है। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि इन सभी फैसलों की हर हफ्ते समीक्षा की जाएगी। उप-विभागीय मजिस्ट्रेट सुचारू कामकाज और उपरोक्त आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए बाजार संघों के साथ समन्वय करेंगे। वहीं, सुखना लेक का वीकेंड क्लोजर जारी रहेगा। प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने चिकित्सा संस्थानों के सभी तीन प्रमुखों को निर्देश दिया कि वे सह-रुग्णता वाले व्यक्तियों की अधिक देखभाल करें और यह सुनिश्चित करें कि घातक कम से कम रखा जाए। उन्होंने पीजीआईएमईआर को रैपिड एंटीजेन परीक्षण शुरू करने का भी निर्देश दिया, ताकि कम समय में बड़ी संख्या में व्यक्तियों को कवर किया जा सके। प्रशासक ने निर्देश दिया कि समर्पित दल विभिन्न क्षेत्रों में नमूने और परीक्षण ऑन-द-स्पॉट लेने के लिए एंटीजन परीक्षण किट ले जाने वाली एम्बुलेंस में जा सकते हैं।पीजीआई के निदेशक डॉ. जगत राम ने कहा कि उनके पास 121 कोरोना के मरीज हैं, जिनमें से 46 चंडीगढ़ं, 47 पंजाब, 09 हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के 06, उत्तर प्रदेश के 09, राजस्थान के 02 और प्रत्येक 01 हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने 720 कोविद नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से 40 चंडीगढ़ से संबंधित पाए गए। जीएमसीएच के निदेशक प्रिंसिपल डॉ. बीएस चव्हाण ने कहा कि उन्होंने 355 कोविद नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से 38 सकारात्मक पाए गए।
 
पॉजिटिव मामलों में 21 चंडीगढ़, 12 हरियाणा और पंजाब के हैं और बाकी राज्यों से हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सूद धर्मशाला में 188, धनवंतरी कॉलेज में 54 मरीज, जीएमसीएच में 41 मरीज और सेक्टर 48, अस्पताल में 32 मरीज हैं। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जी. दीवान ने कहा कि उन्होंने रैपिड एंटीजन परीक्षण के माध्यम से 457 नमूनों का परीक्षण किया है, जिनमें से 416 नकारात्मक पाए गए। उन्होंने यह भी कहा कि 4,287 व्यक्तियों को कवर करते हुए मनीमाजरा में 1,116 घरों की जांच की गई। केवल 07 व्यक्तियों को रोगसूचक पाया गया और केवल 01 को परीक्षण के बाद सकारात्मक पाया गया।
 
प्रशासक के सलाहकार मनोज परिदा ने कहा कि निजी परीक्षण प्रयोगशालाओं को आईसीएमआर द्वारा कोविद नमूनों के नियमित परीक्षण के अलावा रैपिड एंटीजन परीक्षण शुरू करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रशासक ने वित्त सचिव की अध्यक्षता में समिति से प्राप्त सिफारिशों के आधार पर आदेश पारित किया ताकि संक्रमण को फैलने से बचाया जा सके।
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया