Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

राधा माधव कारपोरेशन लिमिटिड दमन के नाम से चिटफंड कंपनी के खिलाफ जींद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत किया मामला दर्ज, पुलिस ने लोगों से कहा कि अगर अन्य भी कोई इस कपंनी के खिलाफ शिकायत देना चाहता है तो आगे आएं और दें शिकायत, पुलिस सख्ती से करेगी कार्रवाही,

July 14, 2020 09:37 PM
जींद, 14 जुलाई--
राधा माधव कारपोरेशन लिमिटिड दमन के नाम से चिटफंड कंपनी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने पर कपंनी के खिलाफ जींद पुलिस ने धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं। दस असल पुलिस को 24 फरवरी 2020 को बिजेन्द्र विजय नगर जींद निवासी, सुखदेव गांव खटकड़ निवासी, अजमेर ओम नगर निवासी, सरोज गांव जाजनवाला निवासी की तरफ से एक शिकायत मिली कि राधा माधव कारपोरेशन लिमिटिड दमन के नाम से एक फरोड़ चिटफंड कंपनी ने उन्हें लाखों रूपये की चपत लगाने का काम किया हैं। पुलिस को 
जैसे ही यह शिकायत मिली तो डीआईजी कम एसएसपी अश्विन शैणवी के दिशानिर्देशन में इस कार्रवाही को आगे बढ़ाया गया। मुख्य शिकायतकर्ता बिजेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि कंपनी ने उनसे व सुखदेव तथा अजमेर से 7 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की हैं। किट व कमिशन देने के नाम पर कंपनी ने धोखा किया हैं। जबकि सरोज ने भी 2 लाख 29 हजार रूपये की राशि कंपनी में लगाई उसे भी धोखा मिला। पुलिस ने जांच को जैसे ही आगे बढ़ाया तो पुलिस के सामने इस कंपनी में पैसा लगाने में हरियाणा के 20 लोगों का नाम सामने आया। जिसमें फतेहाबाद में 11, हिसार में 4, भिवानी में 1,जींद में 4 लोग मिले। इसके साथ ही हनुमानगढ़ राजस्थान में 1 शिकायतकर्ता मिला। इस चिटफंड कंपनी के अधिकांश सेमीनार जयपुर में आयोजित हुआ करते थे। कंपनी 7500 रूपये लेकर मेम्बर बनाती और उसकी आईडी बनाकर उसे किट देती जिसमें नाम मात्र सामान मिलता और मेम्बर को कहा जाता कि उसे कड़ी दर कड़ी मेम्बर जोडऩे से कमीशन आपके खाते में मिलता रहेगा। लेकिन इन लोगों के साथ ऐसा नहीं हुआ एक कंपनी चिटफंड कंपनी बनकर लोगों के सामने आई और उनसे धोखा करती रही। 
----------------
डीआईजी कम एसएसपी जींद अश्विन शैणवी ने कहा कि लोगों को चाहिए कि इस प्रकार की फरोड़ लोक लुभावन कंपनियों से बच कर रहें। इस प्रकार के किसी लालच व प्रलोभन में न आए जिससे उन्हें आर्थिक व मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि  जींद पुलिस के सामने इस प्रकार का चिटफंड मामला राधा माधव कारपोरेशन लिमिटिड कंपनी का आया हैं। पुलिस उस पर तत्परता से कार्रवही कर रही हैं। वहीं अगर इस कंपनी में अन्य किसी के साथ भी कोई धोखाधड़ी हुआ हैं और उसने अभी तक पुलिस को शिकायत नहीं दी हो तो वह व्यक्ति भी पुलिस को अपनी लिखित शिकायत डीएसपी के मोबाईल नंबर 8814011554 व सिटी थाना जींद के मोाबईल नंबर 8814011511 पर दे सकता हैं। 
---------------
पवन कपूर,
पुलिस पीआरओ, जींद।
-----------------------------
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
पंचकूला में सात सरोकार, उनका हो गया बंटाधार -ओ पी सिहाग विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*