Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Panchkula

गुरू पुर्णिमा पर प्रदेश के योग गुरूओं को दिया नायाब तोहफा - संदीप सिंह

July 05, 2020 09:40 PM
ंिपंजौर खण्ड के गांव कीरतपुर में व्यायामशाला का लोकार्पण करते हुए खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह।

पंचकूला  5 जुलाई---- अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता-  हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कियुवाओं में खेलों के साथ योग के साथ जोड़ने के लिए आगामी वर्ष के दौरान  प्रदेश के गांवों में एक हजार ओर व्यायामशालाएं बनाई जाएगीं। इसके अलावा इन व्यायामशालाओं में योग प्रशिक्षक एवं आयुष सहायक भी तैनात किए जाएगें।
खेल एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री पिंजौर खण्ड के गांव कीतरपुर में लगभग दो एकड़ में नवनिर्मित योग एवं व्यायामशाला का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विभाग के लक्ष्य अनुसार अब तक 1107 व्यायामशालाएं बनाई जा चुकी हैं जिनमें से 511 पूरी हो चुकी है। इनमें से 921 व्यायामशालाएं दो एकड भूखण्ड तथा 186 व्यायामशालाएं चार एकड़ में बनाई गई है। उन्होंने कहा कि गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दिया गया यह नायाब तोहफा प्रदेश के योग गुरूओं एवं खेल प्रशिक्षकों के प्रति समर्तित है।
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब इन व्यायामशालाओं को जिला परिषद के अधीन किया जाएगा ताकि जिला परिषदें इनमें ओर अधिक कार्य करवाकर गांवों के युवाओं का जीवन ओर अधिक स्वर्णिम बना सके। सरकार के इस निर्णय अनुसार व्यायामशालाओं  के पटल पर संबधित सरपंच का नाम लिखवाया गया है। उन्होंने कहा कि गुरूजन प्रत्येक व्यक्ति के शारीरिक, बौद्यिक एवं मानसिक विकास को बढाने की शिक्षा देते हैं तथा योग से ही मनुष्यों का संर्वागीण विकास सम्भव हो पाता है।
 सिंह ने कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के साथ योग से आयुर्वेद पद्वति का भी सहयोग लिया गया है। इसलिए प्रदेश के विभिन्न गांवों की व्यायामशालाओं में 20 वेलनैस सैंटर भी खोले जाएगें। इन सैंटरों मंे आयुर्वेद उपचार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। इस प्रकार प्रदेश के युवाओं का जीवन ओर अधिक सुखमय बनाने के प्रयास किए जा रहे है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला के विभिन्न गांवों में 14 व्यायामशालाएं बनाई गई है। इसके अलावा तीन ओर व्यायामशालाओं पर कार्य प्रगति पर है। इनमें रतेवाली, पपलोहा की शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यायामशाला में 20 से 25 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इस व्यायामशाला में योगा करने और खेलने के लिए भी मैदान तैयार किया गया है। इसमें सैर करने के लिए 5 फीट चैड़ा ट्रैक भी बनाया गया है।  
खेल एवं युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, एसडीएम राकेश संधु, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह ने इस अवसर पर व्यायामशाला में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. दलीप मिश्रा, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा सहित गांव के सरंपच एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment
 
More Panchkula News
ड्रोन के जरिये खेती को आसान बनाने की सरकार की योजना के तहत पूरे देश में 15,000 ‘नमो ड्रोन दीदी’ को किया जा रहा है प्रशिक्षित*
टीबी ग्रस्त मरीज़ो के लिए डोनेट की प्रोटीनयुक्त पोषक डाइट कनाडा में वर्क परमिट दिलानें का झांसा देकर 36.92 लाख रुपये की धोखाधडी में महिला आरोपी गिऱफ्तार*
पंचकुला को नंबर एक पर लाने के लिए मिल करे कार्य- श्री सुभाष चंद्रा*
सुमन को गणतंत्र दिवस पर हरियाणा उद्यमी की तरफ से प्रथम स्थान हुआ प्राप्त ..
योगा दिवस का थीम है मानवता के लिए योगा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ’’स्वास्थ्य के लिये योग’’ विषय पर न्यायालय के प्रांगण में एक योग कार्यशाला का किया गया आयोजन*
कालका पुलिस नें अवैध शराब सहित आरोपी को किया काबू* कालका पुलिस नें 9 जुआरी, 26100/- रुपये सहित गिरफ्तार । डॉक्टर विमल मोदी चिकित्सा जगत के प्रेरणा स्रोत: अमिताभ रूंगटा