Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

बापूधाम के लोगों का रोज़गार बचाने के प्रशासन ने उठाये कदम नियोक्ताओं से किया सम्पर्क

May 26, 2020 10:06 PM

चंडीगढ़, 26  मई ।- अग्रजन पत्रिका के लिए सत्यनारायण गुप्ता- चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना महामारी का हाटस्पाट बापूधाम के लोगों की मुश्किलों को देखते हुए  प्नियोक्ताओं से संपर्क किया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके पास काम करने वाले लोगों को उचित मजदूरी मिले और कन्टेनमेंट / बफ़र जोन में कैद होने के कारण उनकी नौकरी न छूटे।

 

सचिवालय में कोविड वार रुम में आज की नियमित बैठक में यह जानकारी जिला मजिस्ट्रेट मनदीप सिंह बराड ने दी। 

चंडीगढ़ के प्रशासक,वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में  उन्होंने  बापू धाम कॉलोनी में नमूनों के संग्रह के लिए चिकित्सा दल प्रदान करने के लिए सभी तीन चिकित्सा संस्थानों को धन्यवाद दिया। उन्होंने  बापू धाम कॉलोनी के कंटेनर जोन और बफर जोन में नमूनों के परीक्षण में हुई वृद्धि पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने  कहा कि जिन रोगियों के नमूने लिए गए हैं, वह परिणाम प्राप्त होने तक जीएमएसएच, सेक्टर 16 और जीएमसीएच, सेक्टर 32 में क्वारनटाईन हो सकते हैं।

 

प्रशासक ने नगर निगम , पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों सहित सभी सरकारी कर्मचारियों को कन्टेनमेंट जोन में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए उचित सुरक्षात्मक गियर का उपयोग करने का निर्देश दिया। प्रशासक ने उपायुक्त को निर्देशित किया कि कंटेनर ज़ोन में  पर्याप्त राशन आइटम वितरित किए जायें। 

प्रशासक ने निगमायुक्त को निर्देशित किया कि वे कन्टेनमेंट जोन में नियमित रूप से स्वच्छता सुनिश्चित करें और यह भी सुनिश्चित करें कि अपशिष्ट, विशेष रूप से नमूना केंद्रों के चिकित्सा अपशिष्ट का उचित निपटान हो।

 

 

अरुण कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने कहा कि 83 व्यक्ति विदेश से लौट आए हैं, जिनमें से 16 व्यक्तियों को 07 दिनों के प्रवास के पूरा होने पर और नकारात्मक परीक्षण किए जाने के बाद होटलों से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, 70 घरेलू यात्री शहर में आ चुके हैं और उन्हें स्व-निगरानी की सलाह दी गई है। एके सिन्हा, वित्त सचिव,  ने कहा कि 31,000 फंसे हुए लोगों को चंडीगढ़ से विभिन्न विशेष श्रमणिक ट्रेनों और बसों द्वारा भेजा गया है।

 

निगमायुक्त केके यादव  ने कहा कि बाजारों को नियमित रूप से साफ किया जा रहा है और विक्रेताओं को भी नियमित रूप से देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केवल प्रशिक्षण के उद्देश्य से खोले गए हैं।

Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया