Wednesday, April 24, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

हरियाणा के चार जिले फिर हुए कोरोना मुक्त, जानिये कौन से-कौनसे हैं जिले ?*

May 25, 2020 09:24 PM
चण्डीगढ़। --अग्रजन पत्रिका--- हरियाणा में कोरोना के मरीजों की संख्या 1200 पार कर चुकी है, लेकिन राहत की खबर यह भी है कि 802 पॉजिटिव केस ठीक होकर घर पहुंच गए हैं, कोरोना से अब तक 16 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं हरियाणा के चार जिले भी कोरोना मुक्त हो गए हैं, हालांकि दिल्ली के साथ लगते जिलों में अभी तक कोरोना का ज्यादा खतरा मंडराया हुआ है।
हरियाणा के कोरोना मुक्त जिलों में यमुनानगर, अंबाला, सिरसा और नूंह है। इन चार जिलों में अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है। हालांकि नूंह में तब्लीगी जमात के चलते एक बार काफी ज्यादा संख्या में केस बढ़े थे, लेकिन आखिर में नूंह ने बाजी मार ली है और कोरोना मुक्त जिला घोषित कर दिया है।
इधर यमुनानगर, अंबाला और सिरसा जिले भी दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गए हैं। इससे पहले ये तीनों जिले कोरोना मुक्त हो गए थे, लेकिन बाद में फिर से इन जिलों में केस आ गए थे। लेकिन अब इन जिलों में कोई भी पॉजिटिव एक्टिव केस नहीं है।
कोरोना मुक्त जिलों की अगर बात करें तो नूंह में 65 केस आए थे, लेकिन अभी सभी ठीक हो गए हैं, और सभी को छुट्टी देकर घर भेज दिया है। यहां पर अब कोई भी एक्टिव केस नहीं है।
अंबाला की अगर बात करें तो अंबाला फिलहाल कोरोना मुक्त है, इससे पहले भी अंबाला कोरोना मुक्त हुआ था। अंबाला में कुल 42 केस आए थे, जिसमें से 40 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए वहीं दो लोगों की मौत हो गई थी।
यमुनानगर की अगर बात करें तो यमुनानगर में अब तक कुल आठ पॉजिटिव केस आए हैं, और इन सभी को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। अब यमुनानगर जिला कोरोना मुक्त है।
सिरसा अब दूसरी बार कोरोना मुक्त हो गया है। सिरसा में कुल नौ केस आए हैं और सभी को छुट्टी मिल चुकी है। अब सिरसा में कोई भी एक्टिव केस नहीं है।
प्रदेश में अगर कोरोना से मौत के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो अब तक प्रदेश में 16 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना से गुरुग्राम में दो मौत, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा छह, सोनीपत में एक, अंबाला में दो, पानीपत में तीन, करनाल में एक, रोहतक में एक मौत हुई है।
हरियाणा में कोरोना के आज ताजा 29 मामले आए हैं, जिनमें गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 13, फरीदाबाद में दो, सोनीपत में चार, जींद में तीन, करनाल में एक, फतेहाबाद में एक, हिसार में एक, चरखी दादरी में एक और कुरुक्षेत्र में तीन मामले आए हैं।
हरियाणा में आज के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक कुल 1213 कोरोना केस आए हैं जिनमें से 802 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, वहीं 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 395 एक्टिव केसों का ईलाज किया जा रहा है। प्रदेश में मरीजों की ठीक होने की दर काफी अच्छी है और 66 फीसदी से ज्यादा दर से ठीक होकर मरीज घर पहुंच रहे हैं।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया