Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
National

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने । कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए आगे अपनायी जाने वाली नीति तथा योजनाओं पर आज राज्यों ‘ तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की ।

April 27, 2020 09:45 PM

नयी दिल्ली 27 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने । कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के मद्देनजर देश में मौजूदा स्थिति और इससे निपटने के लिए आगे अपनायी जाने वाली नीति तथा योजनाओं पर आज राज्यों ‘ तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की । । श्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से करीब तीन घंटे तक ‘ चली बैठक में मुख्यमंत्रियों , वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के साथ स्थिति की समीक्षा की । पूर्णबंदी के बाद की । ‘ स्थिति के तमाम पहलुओं पर भी बैठक में चर्चा की गयी । । ‘ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने । के लिए पूरे देश ने एक टीम की तरह काम किया है और केन्द्र तथा राज्यों के प्रयासों का असर साफ दिखाई दे रहा है । उन्होंने जोर । देकर कहा कि पूर्णबंदी के कारण देश इस विपदा से अच्छी तरह निपट रहा है और भारत अन्य देशों की तुलना में कहीं अच्छी स्थिति में है । विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी ओर से सुझाव दिये । कुछ मुख्यमंत्रियों ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पूर्णबंदी की ‘ अवधि तीन मई से आगे बढाने का सुझाव दिया । कुछ अन्य – मुख्यमंत्रियों ने उनके राज्यों के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की । सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि पूर्णबंदी को समाप्त करने से पहले सभी राज्यों को अपनी जरूरत के अनुसार विशेष रणनीति और योजना बनानी होगी और उसी के अनुरूप चरणबद्ध तरीके से कदम उठाने होंगे । ।

बैठक में इस बात पर भी सहमति थी कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए गैर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में धीरे धीरे आर्थिक गतिविधियों ‘ को शुरू कर उन्हें आगे बढाना होगा । बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह , स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन , विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कुछ अन्य मंत्रियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया । प्रधानमंत्री कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से तीन बार मुख्यमंत्रियों से बात कर चुके हैं । उल्लेखनीय है कि इस महामारी के कारण देश भर में 25 मार्च से पूर्णबंदी लागू की गयी थी । पहले इसकी अवधि 14 अप्रैल तक थी लेकिन बाद में स्थिति के आंकलन के बाद इसे तीन मई तक बढाने ‘ का निर्णय लिया गया था ।

 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
 
More National News
*भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन* *भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए 6 फरवरी तक कंहा करें आवेदन*
घर का सबसे सुन्दर कोना वही होता है जहां किताबों का ठिकाना होता है-पी के दास
पंचकूला ब्रेकिंग-
कनाडा की संसद में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव पर भव्य कार्यक्रम,, मौके पर सांसद में मौजूद रहे गीता मनीषी ज्ञानानंद जी महाराज
चंद्रशेखर आजाद पार्क प्रयागराज से बलिदानी मिट्टी लेकर आए धनखड़
कांग्रेस ने कहा- लोगों को मिला मौका, बीजेपी पर करें वोट की चोट तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में 1.50 लाख नए केस; PM मोदी ने आज इमरजेंसी मीटिंग बुलाई
अब पार्कों में सैर के साथ बच्चों के खेलने की भी होगा व्यवस्था-कुलभूषण गोयल
प्रदेश के व्यापारियों को नहीं होने दिया जाएगा प्रताडि़त: राजीव जैन