Saturday, April 20, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Chandigarh

ब्रेकिंग न्यूज़- चंडीगढ़ में सेक्टर 26 में स्थित अनाज एवं फल व सब्ज़ी मंडी बंद रहेगी। यह जानकारी आज कोविड वार रुम में चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगमायुक्त केके यादव ने दी

April 05, 2020 11:00 PM

चंडीगढ़,5 अप्रैल । अग्रजन पत्रिका से इंद्रा गुप्ता-चंडीगढ़ में सेक्टर 26 में स्थित अनाज एवं फल व सब्ज़ी मंडी बंद  रहेगी। यह जानकारी आज कोविड  वार रुम में चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में निगमायुक्त केके यादव ने दी। उन्होंने बताया कि कल, सोमवार, को मंडी को सेनेटाईज किया जायेगा। इसके चलते कल बसों के माध्यम से लोगों के घरों में सब्जियां नहीं पहुंचेंगी। आनलाईन सब्ज़ियों आर्डर करने पर घर पहुंचेंगी व रेहड़ीवालों को भी सब्जी व फल बेचने की अनुमति है। 

यादव ने बताया कि विक्रेताओं की आवाजाही को ट्रेस करने के लिए नगर निगम द्वारा एक एप्लिकेशन विकसित किया जा रहा है, ताकि जिन क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुएं न पहुंच पायें वहां अतिरिक्त विक्रेताओं के माध्यम से अगले दिन पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाहर के फार्महाउस को ऑनलाइन कंपनियों द्वारा सब्ज़ियों व फलों को भेजने की व्यवस्था की गई है। 

 

उन्होंने बताया कि आगंतुकों को अपने हाथों को धोने के लिए एक पैर संचालित हाथ धोने की मशीन वहां स्थापित की गई है और इसी तरह की मशीनें अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध कराई जाएंगी । यह मशीन ऑर्डिनेंस केबल फैक्ट्री, चंडीगढ़ द्वारा दान की गई है। प्रशासक ने इस योगदान के लिए अध्यादेश केबल फैक्ट्री के प्रबंधन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।

आज की बैठक मे  निदेशक स्वास्थ्य सेवाओं ने बताया कि सेक्टर 26 मंडी में तैनात विक्रेताओं, पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मचारियों और परिवहन कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर प्रशिक्षित किया गया है । 

 

प्रशासक ने बीमारी के प्रसार को रोकने में सफलता के लिए अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम को धन्यवाद दिया।उन्होंने खुशी व्यक्त की कि आज दो और मरीज़ ठीक होकर घर गए व अब शहर में कोरोना के 13 मरीज रह गए है। 

पीजीआई के निदेशक की मांग पर प्रशासक ने अस्पतालों में कोरोना मरीज़ों का इलाज कर रहे डाक्टरों को आराम करने की सुविधा भी होटल पार्क व्यू में कर दी है। पहले यहां केवल संक्रमित डाक्टरों के लिए व्यवस्था की गई थी । इसका सारा खर्च प्रशासन वहन करेगा । 

______________

 

चंडीगढ़ प्रशासन आपात स्थिति के लिए  सेक्टर 48 के अस्पताल में व्यवस्था कर रहा है। यह जानकारी प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार गुप्ता ने आज की बैठक में दी। 

उन्होंने बताया कि शहर के सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवाएँ और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। 

__________________

 

पुलिस महानिदेशक संजय बेनीवाल ने बताया कि कर्फ्यू संबंधी दिशानिर्देशों को पुलिस सख्ती से बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया में घृणित अभियान के लिए दो मामले दर्ज किए गए हैं। प्रशासक ने उन्हें ऐसे मामलों में और सख्त होने का निर्देश दिया।

------------

ए.के. सिन्हा, वित्त सचिव , ने कहा कि आदेश के अनुसार बैंक और एटीएम चालू हैं। इनके  परिसर का आवश्यक स्सेन्टाईज्शन किया जा रहा है। 

श्रम विभाग ने मजदूरों को मजदूरी के भुगतान के लिए उद्योगपतियों, कारखाना मालिकों से संपर्क किया है। लगभग 10,000 मजदूर पहले ही अपना वेतन प्राप्त कर चुके हैं। यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है कि शेष के भी जल्द से जल्द मजदूरी का भुगतान किया जाए।

 

उपायुक्त मनदीप सिंह बराड़ ने  बताया किया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में निराश्रित लोगों के बीच 53,520 पैकेट पकाए गए भोजन वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, फैदां  ग्राम में सूखे राशन के 2,000 पैकेट वितरित किए गए हैं। प्रशासक ने उपायुक्त को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि चंडीगढ़ के निवासियों की सेवा के लिए रेड क्रॉस द्वारा दो नई एम्बुलेंस तत्काल खरीदी जाएं।

 

परिदा ने प्रशासक को बताया कि भारत सरकार के साथ डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों और अन्य संबंधित कर्मचारियों को मुआवजा देने का प्रस्ताव रखा, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति के सैनिकों के रूप में काम कर रहे हैं।

 

 
 
Have something to say? Post your comment
 
More Chandigarh News
यारो , अब पटियाला जेल में जमेगी महफिल
वार्ड नंबर 34 के पार्षद गुरप्रीत सिंह गाबी हुए सरगरम,
चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों की मांगों बारे मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन नववर्ष में निरपेक्ष भाव से हर किसी से प्रेम करते जायें - निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के नतीजों में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस पार्टी बाहर से समर्थन दे सकती है आम आदमी पार्टी को चंडीगढ़ क्रिकेट एकेडमी ने जीता जीएस वालिया कप
पेट्रोल पंप पर मॉक ड्रिल का आयोजन पंप पर तैनात कर्मचारियों को आग बुझाने को लेकर ट्रेनिंग सेशन
गुरदीप सिंह वालिया मेमोरियल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से जनरल विपिन रावत जी एवं अन्य सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि
कांग्रेस ने भाजपा के 6 साल के कुशासन के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया