Thursday, March 28, 2024
Follow us on
 
BREAKING NEWS
राज्य सरकार पंचकूला में पत्रकारिता विश्वविधालय स्थापित करने पर गंभीरता से करेगी विचार-विधानसभा अध्यक्ष*भाजपा पंचकूला ने अल्पसंख्यक मोर्चा के 4 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कीजन सरोकार दिवस’ रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन रात एक कर दे - अजय सिंह चौटालानिर्यातक के घर के सामने जमकर प्रदर्शन किया और हर रोज धरना देने का फैसला लिया। कहां की है घटना पढ़िए पूरी खबरअभय सिंह की जीत के बावजूद किसान की करारी हार-- ऐलनाबाद उपचुनाव परिणाम की समीक्षा --- पढ़िए पूरा विश्लेषणमल्टीस्पेशलिटी चेकअप कैंप में 270 लोगों की जांच, 20 आपरेशनविधानसभा अध्यक्ष ने किया अमरटेक्स, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 में फैक्ट्रियों के मालिकों व श्रमिकों/कर्मचारियों के लिये मैगा कोविशिल्ड वैक्सीनेशन कैंप का उद्घाटन।पेड़-पौधे लगाकर हम धरती माता का श्रृंगार कर सकते हैं: श्रवण गर्ग
 
 
 
Haryana

कोसली उपमंडल में नहीं होगी किरयाना के सामान की कोई कमी : एसडीएम - सात किरयाना विक्रे ता करेंगे गांवों में सामान की डिलीवरी

March 27, 2020 10:22 PM
कोसली, 27 मार्च।- अग्रजन पत्रिका--  उपमंडल कोसली में कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर
लोकडाउन के चलते आमजन को आवश्यक खादय वस्तुओं की कोई कमी नहीं रहने दी
जाएगी, इसके लिए जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं। यह जानकारी एसडीएम कुशल
कटारिया ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में किरयाना, दवाई,
सब्जी और पशुचारा की दुकानें खुली रहेेंगी। इतना ही नहीं गांवों में
जरूरी वस्तुओं पहुंचाने के उददेश्य से रोस्टर प्रणाली भी लागू की गई है
जोकि आवश्यक सामान उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने बताया कि किरयाना सामान के लिए सात विक्रेताओं को परमिट जारी
किए गए हैं जोकि रूट के अनुसार गांवों में सामान पहुंचाएंगे। उन्होंने
बताया कि किरयाना  विक्रेता दिनेश कुमार (मोबाइल नंबर 8059401728)
प्रतिदिन सर्वप्रथम गांव भाकली दो, गांव भाकली, गांव कोसली, नठेडा,
श्यामनगर, टूमना, जाहिदपुर और भूरथला गांवों में सामान की आपूर्ति देंगे।
वहीं मनोज कुमार (मोबाइल नंबर 8930202120) गांव सहादतनगर, सुरहेली,
लूलाअहीर, दखौरा, रामगढ खेड़ी, नांगल, भगवानपुर, झौडोदा व नेहरूगढ रूट पर
आवश्यक सामान की सप्लाई देंगे।
इसी प्रकार सोनू बाबू (मोबाइल नंबर 9996763900) गांव गुजरवास, लूखी,
बिसोहा, कोरोली, बव्वा, बहाला व नया गांव में आवश्यक सामान की सप्लाई
करेंगे।
किरयाना सामान विक्रेता सुंदरलाल (मोबाइल नंबर 9991180621) गांव झाल,
जूडडी, सुधराना, लिलोढ, कुहारड, खुर्शीदनगर, झोलरी, मुमताजपुर, भडंगी,
नाहड में जरूरी सामान की आपूर्ति करेंगे। वहीं राजकुमार (मोबाइल नंबर
9416268138) गांव गुडियानी, शादीपुर, अहमदपुर पडतल, सुर्खपुर, रतनथल,
बास, बैरमपुर, उष्मापुर, जखाला और मूंदडा गांव में किरयाना सामान की
आपूर्ति पहुंचाएंगे। विक्रेता अमित कुमार (मोबाइल नंबर 9813661261) गांव
छव्वा, कान्हडवास, मलेशियावास, गुगौढ, मुरलीपुर, नांगल पठानी,बाबडौली,
बहोतवास भोंदू और गाजी गोपालपुर गांव में सामान सप्लाई करेंगे। वहीं
बजरंग कुमार  (मोबाइल नंबर 9416150483) गांव भाकली व भाकली दो और कोसली
गांव में किरयाना सामान की सप्लाई करेंगे। उन्होंने बताया कि विक्रेता
धमन ङ्क्षसह (मोबाइल नंबर 9992502508)
गांव भाकली दो व गांव भाकली व कोसली गांव में दूध, ब्रेड व पनीर की घरों
तक सप्लाई देंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए हर
संभव प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित गांवों के ग्रामीण जरूरी वस्तुओं के
लिए संपर्क कर सकते हैं।
                          -----------------
एसडीएम कुशल कटारिया ने बताया कि सब्जी व फलों को लेकर दो दर्जन से
ज्यादा सब्जी एवं फल विक्रेताओं को परमिट जारी किए गए हैं,जोकि फल व
सब्जी की आपूर्ति देंगे। इनमें संजय कुमार (मोबाइल नंबर
9813563321),राकेश शर्मा (मोबाइल नंबर 8307836082),सुनील कुमार (मोबाइल
नंबर 9813784064),गुलारी (मोबाइल नंबर 9991856347),परमानंद (मोबाइल नंबर
7607907617),अनरूद्ध  (मोबाइल नंबर 9416484639),हैप्पी (मोबाइल नंबर
9813737738),सुभाष (मोबाइल नंबर 9366315615),केहर सिंह (मोबाइल नंबर
7355851939),पंकज (मोबाइल नंबर 8685852885), सुरेंद्र (मोबाइल नंबर
9050959674),सत्यनारायण कुुमार (मोबाइल नंबर 8950350737),सुनील कुमार
(मोबाइल नंबर 8901229237),विनोद (मोबाइल नंबर 8295423690),कृष्ण कुमार
(मोबाइल नंबर 9729336863),श्यामसुंदर (मोबाइल नंबर 9416747737),रामरतन
(मोबाइल नंबर 8570083936),राजपाल (मोबाइल नंबर 9466041399),सोनू यादव
(मोबाइल नंबर 9050818263),हरीश कुमार  (मोबाइल नंबर 9992436740),विरेंद्र
सिंह (मोबाइल नंबर 9728401108),विक्रम यादव (मोबाइल नंबर
9813972641),लक्ष्मीनारायण (मोबाइल नंबर 9466772074),रणबीर (मोबाइल नंबर
9896806656),प्रदीप कुमार (मोबाइल नंबर 9468070781),पवन कुमार (मोबाइल
नंबर 8571092293),कृष्ण कुमार (मोबाइल नंबर 7027012267),राजेंद्र कुमार
(मोबाइल नंबर 9812424993) पर संपर्क किया जा सकता है,जोकि फल व सब्जियों
की आपूर्ति प्रदान करेंगी।
पशुचारा के लिए ये विक्रेता देेंगे आपूॢत
उन्होंने बताया कि पशु चारा की सुविधा के लिए पशुचारा विक्रेताओं को
परमिट जारी किया गया हैजोकि गांवों में चारा की आपूर्ति देंगे। उन्होंने
बताया कि बिमला देवी (मोबाइल नंबर 8607448521),अभय सिंह (मोबाइल नंबर
9050838552),बिमला देवी (मोबाइल नंबर 9416329973),मनीष कुमार (मोबाइल
नंबर 9813429499),अभिषेक (मोबाइल नंबर 9468496232),मुकेश कुमार (मोबाइल
नंबर 9464581947),आनंद कुमार (मोबाइल नंबर 9813775504),विनोद कुमार
(मोबाइल नंबर 9050683456),अभय सिंह (मोबाइल नंबर 9466275924) महेंद्र
गर्ग (मोबाइल नंबर 9467483837),रामकुुमार (मोबाइल नंबर 9466772050),अमित
गर्ग (मोबाइल नंबर 9416065243) पशुचारा की सप्लाई देंगे। उन्होंने बताया
कि पशुपालक उक्त नंबरों पर संपर्क कर पशु चारा मंगा सकते हैं,जिसके चलते
विक्रेताओं द्वारा उनके घर पर ही पशु चारे की सप्लाई दी जाएगी। उन्होंने
कहा कि उपमंडल में आवश्यक खाद्य सामग्री, दवाई, एलपीजी, दूध,पशु चारा व
अन्य जरूरी सेवाएं निर्बाध जारी रहेंगी। किसी को भी बेवजह परेशान होने की
जरूरत नहीं है।
 
Have something to say? Post your comment
 
More Haryana News
विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें मिलकर कड़ा परिश्रम करना होगा, जिसके लिए हमारे पास 24 वर्ष हैं - राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय
*अब खेल मात्र खेल नहीं रह गया है, बल्कि सुनहरे भविष्य और उज्ज्वल कैरियर की गारंटी बन गया है- श्रीमती कमलेश ढंाडा* *
*9 वर्षो में पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में हुए 5 हजार करोड से अधिक के विकास कार्य-गुप्ता*
महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकुला को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित
-गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग और बलिदान की जुड़ी हुई है एक लंबी गौरवगाथा-गुप्ता
भगवान गणेश जी से की प्रार्थना वह भी नहीं आई काम सेक्टर 9 की रेहड़ी मार्केट जलकर राख
हरियाणा ब्रेकिंग* *आज से फरीदाबाद में हरियाणा बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू*
हरियाणा विधानसभा बनाए जाने के मुद्दे पर मान सरकार के मंत्री को दिया जवाब हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने
समापन अवसर पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*
देश की शांति को जो लोग बिगाडना चाहते हैं ऐसे लोगों को ये देश कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा-गृह मंत्री अनिल विज*